रायपुर

पाइप लाइन-सडक़ क्षतिग्रस्त, एयरटेल पर 3 लाख जुर्माना
19-Jan-2021 5:09 PM
पाइप लाइन-सडक़ क्षतिग्रस्त,  एयरटेल पर 3 लाख जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी।
निगम जोन 5 ने डंगनिया में पेयजल पाइप लाइन एवं सडक़ क्षतिग्रस्त करने पर एक नोटिस जारी कर भारती एयरटेल कंपनी पर 3 लाख 23 हजार रूपये जुर्माना किया है। 

जोन कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि डंगनिया बाजार राधाकृष्ण मंदिर पास अश्विनी नगर मुख्य मार्ग पर भारती एयरटेल कंपनी का केबल का काम चल रहा है। इस दौरान निगम की पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह सडक़ खोद फायबर केबल डालने से नुकसान के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है और वे इसकी शिकायत निगम प्रशासन से लगातार करते रहे।  

उन्होंने बताया कि कंपनी को रायपुर स्मार्ट सिटी से ट्रेंचलेस पद्धति से काम की अनुमति मिली है। सडक़ क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो रहा है, जिसकी शिकायत रोज मिल रही हैं। आज क्षतिग्रस्त पाइप लाइन, सडक़ों को नुकसान, मजदूरों, संसाधन व्यवस्था, पेयजल क्षतिपूर्ति की गणना की गई। इसके बाद मेसर्स भारती एयरटेल लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजर को क्षतिपूर्ति जुर्माना 3 लाख 23 हजार रूपये जमा करने नोटिस जारी किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news