दुर्ग

पक्षी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू
23-Jan-2021 4:36 PM
पक्षी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू

जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजनकर्ताओं की हुई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 जनवरी।
दुर्ग वनमंडल अंतर्गत ग्राम गिधवा-परसदा में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव 2021 के सफल आयोजन की पूर्व नीति, व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन गिधवा में दुर्ग वन मंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक की। 

डीएफओ गणवीर द्वारा  कर महोत्सव के सफल आयोजन व व्यवस्था के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा सामने रखी। समूहों का गठन कर प्रभारी नियुक्त किए और कार्यों की समुचित आवश्यक निर्देश दिये। ग्रामीण प्रधानों व ग्रामीण गणमान्य से राय ली गयी।
पक्षी विशेषज्ञ रवि नायडू, सॉफ्टी, राजू वर्मा, नोवा नेचर के अविनाश अनेक्सप्लोर छत्तीसगढ़ के जीत सिंह आर्य द्वारा आयोजन क्षेत्र में की जा रही प्लांनिग की समीक्षा की गयी।

एसडीओ दुर्ग सुयशधर दिवान, एस.डी.ओ. बेमेतरा टी.पी. जोशी, एसडीओ कुम्हारी पी.के. विक्टर तथा दुर्ग, बेमेतरा, धमधा, साझा परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीण गणमान्य मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ का अपने आप में पहला पक्षी महोत्सव 2021 का गिधवा, परसदा ग्राम में होने से ग्रामीण विकास, रोजगार के अवसर आने से ग्रामीणों ने पूर्ण सहमति व सहयोग करने की बात कही।

बैठक में  एसडीओ बेमेतरा और पक्षी उत्सव की नोडल अधिकारी पुष्पलता टंडन, जनपद अध्यक्ष अंजली मारकंडे, गिधवा ग्राम पंचायत सरपंच केशव साहू, परसदा ग्राम पंचायत सरपंच राजेश साहू, पूर्व सरपंच गिधवा गजेंद्र कुमार धृतलहरे, पूर्व सरपंच परसदा वजन आरती उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news