रायगढ़

पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली
29-Jan-2021 7:13 PM
पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 29 जनवरी।  गुरुवार को खरसिया अनुविभाग के थाना खरसिया क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर. साहू, चौकी प्रभारी उ. नि. नंद किशोर गौतम एवं स्टाफ द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में खास बात रह रही कि इस रैली में खरसिया पुलिस के साथ खरसिया क्षेत्र के पत्रकार, मीडिया साथियों ने भी भाग लिया व खरसियावासियों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया ।

      ज्ञात हो कि 18 जनवरी से एक माह तक 32वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किया गया है । जिला मुख्यालय तथा अनुविभाग के थानों में 17 फरवरी तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने हेतु अलग-अलग तिथि निर्धारित किया गया है।

      हेलमेट जागरूकता रैली खरसिया पुलिस चौकी से निकलकर स्टेशन चौक-गंज बाजार-अग्रसेन चौक-रायगढ़ चौक-पुत्रीशाला-पुरानी बस्ती से होते हुए चौकी खरसिया में आकर समाप्त हुई। खरसिया टीआई सुमतराम साहू एवं चौकी प्रभारी उनि गौतम द्वारा रैली दौरान चौक-चौराहों में दुपहिया चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता, नशे की हालत में वाहन न चलाने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने को गया।

 रैली में टीआई एसआर साहू, चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम, एसआई जयमंगल पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, महेंद्र खरे, चित्रांगद चंद्रा, आरक्षक प्रदीप तिवारी, विशोप सिंह, किशोर राठौर, रामगोपाल यादव, रवि बिंझवार, शिव वर्मा, जय सिंह, दिग्विजय गोयल, कीर्ति सिदार, सोहन यादव, साविल चंद्रा, सुरेंद्र पटेल के अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news