रायगढ़

घर में सूनेपन का फायदा उठाकर तीन नकाबपोशों ने की गहने-नगदी की लूटपाट
29-Jan-2021 7:19 PM
घर में सूनेपन का फायदा उठाकर तीन नकाबपोशों ने की गहने-नगदी की लूटपाट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी।
धरमजयगढ़ के ओंगना गांव में रात को तीन नकाबपोशों ने बाड़ी के रास्ते एक किसान के घर में धावा बोल दिया और कृषक दंपत्ति को डराते-धमकाते हुए  50 हजार नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात व मोबाईल लूटकर फरार हो गए। पुलिस लुटेरों की पतासाजी में जुट गई है।
 
पुलिस के अनुसार थाना धरमजयगढ़ ग्राम ओंगना में रहने वाली राधा देवी ( 59 साल) द्वारा 27 जनवरी की रात्रि करीब 12 बजे घर बाड़ी के पीछे से तीन अज्ञात नकाबपोश आकर इसे व इसके पति को डरा-धमकाकर आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम करीब 50,000 रूपये व एक मोबाइल को लूट कर भाग जाने के संबंध में आवेदन दिया गया है। पीडि़ता ने बताया कि गांव ओंगना में पति-पत्नी रहते हैं,बच्चे परिवार के साथ धरमजयगढ़ में रह रहे हैं। 

घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ एसडीओपी, टी.आई. धमजयगढ़, साइबर सेल की टीम एवं डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को संदिग्धों की पूछताछ तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम पीडि़त के घर आसपास के लोगों तथा संदिग्धों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है। घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news