बस्तर

मॉल में चोरी करने वाले 3 बंदी, पौने 3 लाख नगदी बरामद, पुलिस टीम को एसपी ने दिया ईनाम
29-Jan-2021 7:23 PM
मॉल में चोरी करने वाले 3 बंदी, पौने 3 लाख नगदी बरामद,  पुलिस टीम को एसपी ने दिया ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जनवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के बिनाका मॉल से 24 जनवरी की देर रात करीब 3 लाख नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पौने 3 लाख रुपये नगद समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते 24 जनवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने बिनाका मॉल में स्थित रिलायंस ट्रेडर्स नामक एक संस्था से 2 लाख 98 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि को पार कर दिया। जिसके बाद रिलायंस ट्रेडर्स के संचालक ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा निर्देश में मामले को गंभीरता से लेते पुलिस की एक टीम तैयार की गई।

जिसके बाद पुलिस की इस टीम ने लगातार संदिग्ध लोगों को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया। आरोपियों की पतासाजी के दौरान ही पुलिस ने सन्देह के आधार पर तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों नन्दकिशोर बघेल 25, राजेश कश्यप 27 और प्रभुनाथ कश्यप 26 सभी निवासी छिंदबहार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

सीएसपी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी नन्दकिशोर बघेल रिलायंस ट्रेडर्स में पहले सुरक्षागार्ड रह चुका है। किसी कारण से उसने नौकरी छोड़ दी थी। लेकिन वह संस्थान के एक वाट्सअप समूह में जुड़ा हुआ था और लगातार मॉल में चल रही हर तरह की गतिविधियों की जानकारी उसे आसानी से मिल रही थी। 

उक्त आरोपी को संस्थान के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी थी। इसी बीच आरोपी अपने दोनों साथियों के साथ इमरजेंसी एग्जिट दरवाजे के माध्यम से संस्थान के अंदर घुसा। घुसने के बाद तीनों आरोपियों ने बकायदा कार्यालय में रखे चाबी से लॉकर को खोलकर उसमें रखे 2 लाख 98 हजार 8 सौ 11 रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बीजापुर फरार हो गए थे।  पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 71 हजार 9 सौ रुपये नगद बरामद कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया। इधर मामले को इतनी जल्द सुलझाने वाली टीम को बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने 10 हजार रुपये नगद ईनाम दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news