बस्तर

64 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर
29-Jan-2021 8:42 PM
 64 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर

जगदलपुर, 29 जनवरी। कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं के कारण 16 पीडि़त परिवारों को 64 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

तहसील बस्तर ग्राम कुंगारपाल के निवासी राजमन कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से भाई राजू को, तहसील बकावंड ग्राम बकावंड के निवासी राजकुमार कश्यप की मृत्यु डबरी पानी में डूबने से पत्नी भगवती कश्यप को, तहसील बस्तर ग्राम नारायणपाल के निवासी बुधमन की मृत्यु गड्डे के पानी में डूबने से पिता बलदेव को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम माडिय़ा के निवासी कुमली की मृत्यु सांप काटने से माता बुको मंडावी को, तहसील बकावंड ग्राम कोसमी के निवासी संजना कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से माता सामबती को, तहसील बकावंड ग्राम मेंद्री के निवासी सुकालू की मृत्यु गड्डा में गिरने से पिता नडगा को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम पारापुर के निवासी खुशबू की मृत्यु सांप काटने से पिता फुलेश्वर बघेल को, ग्राम मटनार के निवासी खुशबू कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पिता रामू कश्यप को, ग्राम अलनार के निवासी नंगाराम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी बुदनी बाई को, तहसील दरभा ग्राम छिन्दावाड़ा के निवासी रामीबाई की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से संतान डूसी राम बघेल को, ग्राम मावलीपदर के निवासी बुधराम की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्री बुल्की को, तहसील दरभा ग्राम छिन्दगुर के निवासी सोमारू की मृत्यु सांप काटने से पुत्री रामबती को, तहसील तोकापाल ग्राम टेकामेटा के निवासी तुलाराम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती फूंडे को, तहसील बास्तानार ग्राम बडे बोदेनार के निवासी शंकर की मृत्यु पानी में डूबने से नाबालिक पुत्र श्री कुमार को, तहसील बकावंड ग्राम छोटेदेवड़ा के निवासी जयसिंह कश्यप की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री जगबंधु को और तहसील बकावंड ग्राम करितगांव के निवासी सोमेश उर्फ की मृत्यु सांप काटने से पिता मनीराम कश्यप को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news