बस्तर

कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज से
29-Jan-2021 8:44 PM
   कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज से

जगदलपुर, 29 जनवरी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बस्तर जिले में कुष्ठरोगी दिवस पर कुष्ठ जागरूकता अभियान 2021 का शुभारंभ कल 30 जनवरी से किया जाएगा। यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान अंन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों एंव आश्रित ग्रामों आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में कुष्ठरोग की विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि एएनएम, एमपीडब्लू, मितानीन, प्रशिक्षक एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों द्वारा दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी अधिकारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रचार-प्रसार के माध्यम से समाज में कुष्ठ रोग के प्रति भय एवं भ्रांति को दूर किया जाना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बस्तर जिले में कुष्ठ के कुल 551 मरीज उपचाररत हैं। इसके अलावा इस वर्ष 144 मरीज  नियमित उपचार से कुष्ठ मुक्त हो चूके हैं। कुष्ठ रोग की शुरूआत शरीर में हल्का पीला या गुलाबी रंग का सुन्नपन्न, दाग, धब्बा, तंत्रिक तंत्र में मोटापन, दर्द या हाथ पैरों के तलुओं में सुन्नपन्न हो सकता है। इसका समुचित उपचार नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क किया जाता है। बहु औषधियों के नियमित सेवन से मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो जाते हैं और किसी प्रकार की विकृति भी नहीं आती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news