बस्तर

यातायात व्यवस्था सुधारने बाफना ने कलेक्टर को लिखा पत्र
30-Jan-2021 9:14 PM
 यातायात व्यवस्था सुधारने बाफना ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जगदलपुर, 30 जनवरी। धरमपुरा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मार्ग का चौड़ीकरण किये बगैर ही बनाए जा रहे डिवाइडर के संबंध में पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। बाफना ने पत्र में कहा है कि, धरमपुरा क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुगम तरीके से बहाल करने के लिए संकरे मार्ग पर डिवाइडर बनाने का जो मसौदा तैयार किया गया है और जिसके कारण अब इस मार्ग पर डिवाइडर निर्माण को लेकर प्रतिदिन उस क्षेत्र से निकलने वाले लोगों को अभी से इसकी पीड़ा सता रही है कि, शहर के सबसे अधिक व्यस्त मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।  क्या फिर भी इन सब हालातों के बावजूद धरमपुरा मार्ग पर चौड़ीकरण के बिना डिवाइडर बनाने का निर्णय लोगों के लिए भविष्य में सुविधाजनक होगा?

अनुपमा चौक से लेकर गायत्री मंदिर तक यह मार्ग पूरी तरीके से वाणिज्यिक एवं उसके बाद पी.जी. कॉलेज तक यह वाणिज्यिक सह आवासीय मार्ग है। एक तो इस क्षेत्र में पार्किंग की उचित व्यवस्था भी नहीं है जिसके चलते लोग अपने वाहन सडक़ के किनारे खड़े करने को मजबूर है और इसके कारण यातायात पर पहले से ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अब संकरे मार्ग पर डिवाइडर बनाने से मार्ग की चौड़ाई और कम हो जायेगी। जिसका प्रतिफल यह होगा कि, धरमपुरा मार्ग से गुजरने वाले लोगों के सामने सुविधाजनक यातायात की और भी अत्यधिक गंभीर समस्या उत्पन्न होगी।

पूर्व विधायक ने संकरे मार्ग पर डिवाइडर बनाने के निर्णय को लेकर सुगम यातायात पर असर पडऩे के अलावा इस मार्ग पर बरसात के दिनों में होने वाले जल जमाव की स्थिति पर भी ध्यान केन्द्रित कराने का प्रयास किया है और कहा है कि, डिवाइडर बनाने का निर्णय लेने के दौरान इसकी उपयुक्त नीति को पूरी तरह नजऱ अंदाज कर दिया गया है। जिसके कारण भविष्य में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जायेगी।

पत्र के अंत में संतोष बाफना ने  कलेक्टर से आग्रह किया है कि इस तरह के बड़े फैसले से निश्चित रूप से शहर के विकास की संभावना रहती है परंतु इससे प्रभावित होने वाली आम जनता के लिए जो समस्या उत्पन्न होगी उसका समाधान करना करना भी जिला प्रशासन का ही दायित्व है। इसलिए धरमपुरा मार्ग पर डिवाइडर निर्माण को लेकर जो मसौदा तैयार किया गया है यदि उचित हो तो इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से पूर्व मार्ग के चौड़ीकरण पर भी विचार-विमर्श करें। ताकि लोगों को इसका अनुकूल लाभ प्राप्त हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news