बस्तर

गांजा सप्लाई करने वाला ओडिशा से बंदी
31-Jan-2021 9:00 PM
  गांजा सप्लाई करने वाला ओडिशा से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 जनवरी। गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गांजा तस्करी का आरोपी शाहरुख खान (28) थाना सुसनेर जिला आगरमालवा (मध्यप्रदेश) के द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 2679 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 23 अगस्त को पकड़ाया। इसके कब्जे से  84 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया था । आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ओडिशा से जो व्यक्ति गांजा देता था, उसका नाम सुबाष मेहर उर्फ राहुल निवासी कोरापुट है, जिससे गांजा खरीद कर लाता था।

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बस्तर सुरेंद्र बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर ओडिसा के कोरापुट भेजा गया। जहा आरोपी सुबाष मेहर उर्फ राहुल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पटनागढ़ थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर ओडिसा की लगातार तलाशी अभियान और साइबर सेल जगदलपुर के सहयोग से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान उक्त आरोपी ने गांजा सप्लाई करना स्वीकार किया और बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से गांजा सप्लाई कर रहा है। मध्यप्रदेश, दिल्ली, रांची झारखंड कि ग्राहकों को अब तक दो हजार किलोग्राम से ज्यादा का गांजा सप्लाई कर चुका है।

 आंध्र प्रदेश, ओडिशा की सीमा के जंगलों से गांजा लाकर ग्राहकों को बेचता था। आरोपी का कोरापुट में ऑटो पार्ट्स की दुकान है। आरोपी द्वारा ग्राहकों को ऑटो या पिकअप के माध्यम से गांजा उपलब्ध कराकर वाहन में लोडिंग करता था। कई बार स्वयं बैग में गांजा रखकर बस अथवा ट्रेन के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाता था। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं प्रकरण में संलिप्तता होने व पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news