बस्तर

ओडिशा से बस्तर आ रही पिकअप पेड़ से टकराई, 9 मौतें, 13 जख्मी
01-Feb-2021 3:37 PM
ओडिशा से बस्तर आ रही पिकअप पेड़ से टकराई, 9 मौतें, 13 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,1 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ओडिशा के ग्राम मुरतावंड में रविवार को बस्तर जिले के कलचा निवासी कुछ लोग पिकअप में सवार होकर पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। वापसी में आमगांव के पास वाहन  पेड़ से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 9 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बस्तर जिले के  ग्राम कलचा के कुछ ग्रामीण दशगात्र में शामिल होने ओडिशा के ग्राम मुरतावंड गए हुए थे, जहां से वे सारे लोग पिकअप पर सवार हो कर वापस अपने गृह ग्राम की ओर निकले, तभी रास्ते मे आमगांव के पास वाहन पेड़ में जा टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 9 लोगों की मौत मौके पर ही ही गई, वहीं अन्य 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से अधिकतर महिलाएं हैं।

 घटना की खबर लगते ही देर रात बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने घटनास्थल के लिए तहसीलदार और एसडीएम को भेज दिया था। इधर सोमवार सुबह विधायक रेखचंद जैन बस्तर के कलचा गांव पहुंचे, जहां वे शोकाकुल परिवारों के दुख में शामिल हुए और शोक व्यक्त किया। घटना के बाद पूरा गांव गमगीन है। खबर लगते ही आसपास कर ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में ग्रामीण शोक में शामिल होने पहुंचे।

ओडिशा के कोटपाड़ थाना प्रभारी उलाश  मांझी ने बताया कि बस्तर के ग्राम कलचा से कुछ लोग ओडिशा के  ग्राम मुरतावंड क्रियाकर्म में गए हुए थे, जहां से वे वापस लौट रहे थे। तभी पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 17 केयू 4623 पेड़ में जा टकराई और गाड़ी पलट गई, जिसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर घायलों को जगदलपुर अस्पताल रवाना किया गया, वहीं मृतकों का कोटपाड़ में पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिये गये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news