बस्तर

हादसे में घायल ग्रामीणों से मुक्ति मोर्चा ने की मुलाकात, जाना हाल-चाल
02-Feb-2021 9:07 PM
 हादसे में घायल ग्रामीणों से मुक्ति मोर्चा ने की मुलाकात, जाना  हाल-चाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 फरवरी । बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा के जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा आज डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंच, विगत दिनों सडक़ दुघर्टना में घायल कलचा ग्राम पंचायत के निवासियों से मुलाकात कर मरीजों के उपचार का हाल चाल जाना व मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मरीजों के बेहतर इलाज करने हेतु निवेदन किया।

नवनीत चांद ने जिले के जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों व राज्य सरकार से घायल मरीजों के हित में अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मरीजों में, कुछ की हालात गंभीर है। बेहतर इलाज हेतु इन्हें बड़े अस्पतालों में भेजे जाने की आवश्यकता है। मरीजों के परिजनों के द्वारा भी अस्पताल प्रशासन से यह अपील की जा रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मरीजों को बेहतर इलाज हेतु बड़े अस्पतालों में रेफर किए जाने की मांग मुक्ति मोर्चा करता है। वहीं राज्य सरकार से निवेदन करता है कि इस दुर्घटना में अपने प्राण गंवाने वाले मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि 2 लाख से बढ़ाकर कम से कम 5लाख रुपए दिए जाना चाहिए। उक्त मरीजों के मुलाकात में मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला संयोजक भरत कश्यप, कांकेर जिला संयोजक रोशन सचदेव, शहर जिला महासचिव सुनिता दास, शहर जिला उपाध्यक्ष शनी राजपूत व अन्य पदाधिकारियों उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news