बस्तर

फेसबुक पर दोस्ती कर लाखों की ठगी, 3 नेपाली दिल्ली से बंदी
02-Feb-2021 9:14 PM
फेसबुक पर दोस्ती कर लाखों की  ठगी,  3 नेपाली दिल्ली से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 फरवरी। बोधघाट पुलिस ने मंगलवार को फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी करने के मामले में नेपाली मूल के तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपियों से पुलिस ने लाखों रुपए नगद समेत अन्य सामान सामान बरामद किया है ।

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी सरदार दरबार सिंह ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जुलाई-अगस्त 2020 में आरोपियों के द्वारा फेसबुक के माध्यम से फें्रडशिप कर गिफ्ट सामान भेजने एवं गिफ्ट के कस्टम ड्यूटी के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 27,75,700 रुपये खाते में ठगी कर जमा कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। उक्त आरोपियों की पतासाजी की गई। जिस पर आरोपियों की उपस्थिति दिल्ली में होना पाए जाने पर पुलिस की टीम को तत्काल  दिल्ली रवाना किया गया, जहां पर पुलिस ने पतासाजी की आरोपी शोमराज थापा, रेणुका गुसाईं पोंडल, राजू हिंताग सभी निवासी नेपाल को दिल्ली से पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ में अपना अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिल्ली से जगदलपुर लाया।

आरोपियों के कब्जे से एक लाख 50 हजार नगद राशि, एक पासपोर्ट नेपाल, 5 नग मोबाइल, 7 नग सिम कार्ड, 2नग पासबुक, 2 नग चेक बुक, 10 नग एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज बरामद कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 एवं 66 डी आई टी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

कार्रवाई में थाना बोधघाट निरीक्षक राजेश मरई,  साइबर सेल उपनिरीक्षक अरुण नामदेव, मौसम गुप्ता, दीपक कुमार,  अनुसंधान टीम निरीक्षक धनंजय सिन्हा, सतीश यदुराज, आर गायत्री तारम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news