बस्तर

क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल हुए रेखचंद, बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौसला
03-Feb-2021 9:00 PM
क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल हुए रेखचंद, बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 फरवरी। नानगुर ब्लॉक में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया एवं उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों के फाइनल मुकाबले के विजेता टीम एवं उप विजेता दोनों टीमों का हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देकर टीम को सम्मान स्वरूप क्रिकेट किट प्रदान किया।

 नानगुर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच बकावण्ड और ओंडारमुंडी लोहंडीगुड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें ओंडारमुंडी लोहंडीगुड़ा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है और वे लगातार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसी तारतम्य में उन्होंने जगदलपुर शहर में क्रिकेट के अत्याधुनिक मैदान (हाथा ग्राउंड) का लोकार्पण किया। खिलाड़ी और अच्छे तरीके से खेले इसलिए दोनों टीमों को क्रिकेट किट प्रदान कर रहा हूं।

जिला कांग्रेस कमेटी के युवा अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार ने खेल-कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल विकास प्राधिकरण के गठन किया गया है। यह सौभाग्य की बात है कि हमारे बस्तर के ग्रामीण युवा खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में काफी चर्चित हो रहे हैं। आज आपके प्रयास से आपका पंचायत, ब्लॉक, जिला व प्रदेश गौरवान्वित होगा, इसे ध्यान में रखकर एक उद्देश्य के साथ अपना भविष्य बनाये मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

 इस दौरान जिला महामन्त्री अनवर खान,ब्लॉक अध्यक्षद्वय नीलू राम बघेल, वीरेंद्र साहनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, हरीबन्धु नाग, सरपंच शांति बघेल, पार्वती ध्रुव, अमरावती बघेल, आसमती बघेल, राजन बघेल, जानकी राम नाग,उप सरपंच लोकेश सेठिया, सरद नागेश, मेनका सेठिया, राधामोहन दास, विनोद सेठिया, युकां नेता अजय बिसाई, शंकर नाग, जलन्धर बघेल, धनसिंग बघेल, राजाराम कोटवार सहित ग्राम पंचायत नानगुर, माँझीगुड़ा, सीड़मुड़ हाटपदमुर, अलनार, छोटेकवाली के बड़ी तादाद में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news