बस्तर

भूमकाल स्मृति दिवस समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल
06-Feb-2021 8:47 PM
  भूमकाल स्मृति दिवस समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर , 6 फरवरी। भूमकाल आंदोलन के 111 वर्ष पूरे होने के मौके पर 10 फरवरी को सर्व आदिवासी समाज एवं संभागीय धुरवा समाज द्वारा आयोजित भूमकाल स्मृति दिवस समारोह में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके मुख्य अतिथि होंगी। इस साल राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय किसी भी नेताओं को आयोजकों द्वारा अतिथि के रूप में नहीं बुलाया गया है।

बस्तर के मूल समाज, सर्वआदिवासी समाज और धुरवा समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है। इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से आमसभा होगी, जिसे राज्यपाल संबोधित करेंगी। भूमकाल आंदोलन के नायक गुंडाधूर धुरवा समाज से थे, इसलिए इस समाज की भूमकाल स्मृति दिवस के कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका रहती है।

सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि भूमकाल स्मृति दिवस के कार्यक्रम में राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने समाज का प्रतिनिधिमंडल रायपुर जाकर उनसे मिला था। राज्यपाल ने समारोह में शामिल होने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। उनकी सहमति मिलने से यहां कार्यक्रम के आयोजकों में खासा उत्साह है। इधर राज्यपाल के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है।

उल्लेखनीय है कि बस्तर आदिवासी बहुल है। यहां संविधान की पांचवीं अनुसूची लागू है। बस्तर के विकास को लेकर राज्यपाल द्वारा समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।

अधिकारियों की बैठक ले सकती हैं राज्यपाल

 दो दिन के दौरे पर 10 फरवरी को जगदलपुर पहुंच रहीं राज्यपाल अनुसुईया उइके अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक ले सकती हैं। इसकी संभावना को देखते हुए भी जिला प्रशासन समीक्षा बैठक के लिए जानकारी एकत्र करने में जुट गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news