बस्तर

लाला जगदलपुरी ग्रंथालय का किया छात्रों ने भ्रमण
06-Feb-2021 8:48 PM
 लाला जगदलपुरी ग्रंथालय का किया छात्रों ने भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 फरवरी। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में नवनिर्मित लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, कॉलेज के विद्यार्थी और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए एक बेहतर सुविधा केंद्र के रूप में जाना जा रहा है। यहां इन विद्यार्थियों के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के साथ साथ नौकरीपेशा व्यक्ति, सेवानिवृत्त, व्यापारी, महिलाएं के साथ अन्य लोग भी लगातार आ रहे हैं। इसी के साथ ही इस ग्रंथालय की लोकप्रियता पर्यटकों के लिए भी बढ़ रही है। बाहर से आने वाले पर्यटक भी लाभ ले रहे हैं।

       इन दिनों छोटे बच्चे प्राथमिक, माध्यमिक  हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी के बच्चों के लिए लाइब्रेरी भ्रमण की योजना भी बनाई गई है, जो प्रथम चरण में 4 से 9 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।

        प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए लाइब्रेरी के ऊपर में बाला के नाम से एक अच्छा और आकर्षक समझाने का तरीका है। इसमें विशेषज्ञ शिक्षक इन विद्यार्थियों को मनोरंजक तरीके से खेल खेल में ज्ञान की बातें बता दे जाते हैं और बच्चों को पता भी नहीं चलता। वे हंसते खेलते बहुत सारी चीजें सीख रहे हैं। इसकी सराहना लोग कर रहे हैं।

अब तक 4 फरवरी से जगदलपुर के कुछ शालाओं के विद्यार्थियों को बुलाया गया है और उन लोगों ने अवलोकन भी किया। जिनमें प्राथमिक शाला नयापारा, प्राथमिक शाला सदर स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला दंतेश्वरी स्कूल, माध्यमिक शाला सदर स्कूल के बच्चे यहां भ्रमण कर चुके हैं।

आठ फरवरी को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जगदलपुर के पूर्व माध्यमिक शाला की छात्राएं और हाई स्कूल हायर सेकेंडरी की छात्राएं भ्रमण करेंगे। इसी के साथ 9 फरवरी को शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी जगदलपुर के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के बच्चों के साथ माध्यमिक शाला के बच्चे भी अवलोकन करेंगे। निकट भविष्य में बहुत सारे शालाओं को यहां भ्रमण कराने की जिला प्रशासन की योजना है। इस दिशा में पिछली बैठक में बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल ने विभाग को निर्देश दिया है कि आगामी भविष्य में जिले के दूरस्थ विकासखंड के विद्यार्थियों को भी इस भ्रमण में सम्मिलित कराया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news