बस्तर

बस्तर से लगे नवरंगपुर और मलकानगिरी जुड़ेंगे रेल मार्ग से
07-Feb-2021 7:58 PM
 बस्तर से लगे नवरंगपुर और मलकानगिरी जुड़ेंगे रेल मार्ग से

वाल्टेयर डिवीजन को बजट में मिला 13 सौ करोड़

नवरंगपुर-जैपुर व मलकानगिरी तक नई रेल लाइन बिछने से बस्तर को होगा फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 फरवरी। केन्द्रीय आम बजट में रेल बजट को भी शामिल किया गया था। जिसमें विशाखापटनम रेल मंडल को रेल बजट में भारी तव्वजों दिया गया। खासकर इस मंडल के अंतर्गत बस्तर सीमा से लगे ओडिशा के नवरंगपुर-जैपुर और मलकानिगरी में नई रेल लाईन बिछाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही जगदलपुर से कोरापुट तक रेल लाईन दोहरीकरण कार्य के लिए राशि जारी की गई है। राशि जारी होने के बाद दोनों कार्यों में तेजी आएगी। इस नई रेल लाइन के बाद बस्तर को इसका काफी फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में यह सभी कार्य शामिल हैं। पूर्व में भी जगदलपुर से किरन्दुल और कोरापुट से जगदलपुर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के लिए राशि जारी की गई थी। बजट में रेल प्रणाली को बढ़ावा देने पूरा फोकस किया गया है। खासकर पड़ोसी राज्य ओडिशा को नई रेल लाईन बिछाने पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। देश की आजादी के बाद से पहली बार नवरंगपुर और मलकानगिरी रेल मार्ग से जुडऩे का मार्ग प्रशस्त होगा। बजट में सडक़ सुरक्षा के अंतर्गत रोड अंडरब्रीज और ओवरब्रिज के लिए बड़ी राशि की स्वीकृति दी गई है।

ईस्ट कोस्ट रेल डिवीजन वॉल्टेयर के सीनियर डिवीजन कामर्सियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने बताया कि रेल बजट में रेल लाईन दोहरीकरण समेत नई रेल लाईन बिछाने के लिए विशाखापटनम रेल मंडल के अंतर्गत 871 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ प्राथमिकता दी गई। जिसमें किरन्दुल-कोत्तावलसा रेल लाईन में जगदलपुर- कोरापुट 110.22 किमी,वहीं कोरापुट-रायगढ़ा रेल लाईन के अंतर्गत कोरापुट- सिंगापुर रोड 164.56 किमी, वहीं जैपुर-मलकानगिरी 130 किमी और जैपुर-नवरंगपुर 38 किमी नई रेल लाईन को बजट में महत्व दिया गया है। साथ ही रेल यातायात सुविधा में विस्तार के लिए 20.90 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इसके अंतर्गत गोपालपट्टनम, विजयनगरम शामिल हैं।बजट में सडक़ सुरक्षा कार्यों के लिए रोड ओवर, अंडर ब्रिज शामिल हैं, 47.22 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है। ट्रैक नवीनीकरण कार्य जो राइडर कम्फर्टबिलिटी को बढ़ाता है, सुरक्षा और अनुभागीय गति को भी प्राथमिकता दी गई है जिसके लिए 170.64 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। नवीनीकरण कार्यों में स्लीपर नवीकरण, ट्रैक मरम्मत, वाल्टेयर डिवीजन पर गिट्टी कार्य आदि शामिल हैं। पुलों, सुरंगों और दृष्टिकोणों का रखरखाव महत्वपूर्ण है, जिन्हें 20.87 करोड़ रुपये मिले। सिग्नलिंग और टेलीकॉम कार्यों को 22.125 करोड़ रुपये मिले, जिनका उपयोग पुराने सिग्नलिंग सिस्टम, आधुनिकीकरण और मरम्मत के लिए किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news