बस्तर

मांगों को लेकर चित्रकोट विधायक से मिले शिक्षक
07-Feb-2021 9:09 PM
मांगों को लेकर चित्रकोट विधायक से मिले शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किलेपाल, 7 फरवरी। चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम से बस्तर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर के पदाधिकारी एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव और जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में मिले और शिक्षकों ने प्रदेश सरकार द्वरा संविलियन की मांग पूरी करने के लिए विधायक का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि 25 साल की नौकरी के बाद सेवानिवृत्ति होने पर एक हजार रुपये से भी कम की पेंशन के रूप में मिल रही है। पूर्ववर्ती सरकार के समय लागू की गई अंशदायी पेंशन योजना किसी भी सूरत में कर्मचरियों के हित में नहीं है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के बिना कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है।

संघ के पदाधिकारियों ने विधायक से प्रदेश सरकार से अनुकंपा नियुक्ति, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति आदि को विधानसभा के बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री से पूरा करने हेतु पहल करने का आग्रह किया। जिस पर राजमन वेन्जाम ने टीचरों के हित में सदैव अग्रसर रहने की बात कही। कहा कि कांग्रेस सरकार और हमारे मुखिया भूपेश बघेल के जनघोषणा अनुरूप सारे वादे पूरे किए जाएंगे, बस थोड़ा सा सब्र बनाये रखें।

 इस अवसर पर संघ के मो. तहिरशेख, मो. अकबर खान, सुरेश खापर्डे, अमित अवस्थी, हेमंत मंडावी, भुनेश्वर नाग, गेल कुमारी तिवारी, शायमा गावड़े, डीलेश साहू, प्रमिला पोयम, मो.उस्मान, रमेश ठाकुर, मदन कौशिक, राजेन्द्र ठाकुर,  मुङो राम, जुमान मंडावी, प्रवीण सिंह सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news