बस्तर

बस्तर में मानव तस्करी, शादी का झांसा दे युवती को बेचा, 2 बंदी
09-Feb-2021 9:04 PM
 बस्तर में मानव तस्करी, शादी का झांसा दे युवती को बेचा, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 फरवरी। शादी के नाम पर युवती की खरीदी-बिक्री और गर्भवती होने पर उसे प्रताडि़त कर छोडऩे का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने जगदलपुर के नयामुंडा में रहने वाली सेफाली और मध्यप्रदेश के रायसेन के रहने वाले केशव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में रायपुर के गुढिय़ारी में रहने वाली महिला ममता अग्रवाल को भी आरोपी बनाया गया है, वह पहले से ही ऐसे ही मामले में जेल में बंद है।

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि जगदलपुर की एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ समय पहले सेफाली, ममता और केशव उससे मिले थे। इस दौरान उन्होंने उसे बताया कि उसकी शादी केशव से करवाई जा रही है। इनकी बातों में आकर युवती इनके चक्कर में फंस गई और फिर परिजन को बिना बताए ही इनके साथ रायपुर चली गई। यहां रायपुर में सभी ममता अग्रवाल के घर रुके। इसके बाद युवती को केशव अपने साथ रायसेन लेकर चला गया। केशव अक्सर युवती को कहता था कि वह उसे दो लाख रुपए में खरीदकर लाया है। इस बीच युवती गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद केशव युवती को रायपुर में ममता अग्रवाल के घर छोड़ गया और बच्चे के साथ खुद फरार हो गया। युवती जैसे-तैसे  जगदलपुर पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस में की। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और सेफाली की गिरफ्तारी की गई। इसके बाद टीम को मध्यप्रदेश के रायसेन भेजा गया, जहां से केशव की गिरफ्तारी हुई। वहीं ममता पहले से ही जेल में बंद है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद इन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बस्तर में पहली बार मानव तस्करी 

इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 493, 370, 109,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। इनमें धारा 370 मानव तस्करी से जुड़ी धारा है। इस धारा का आशय दास के रूप में किसी व्यक्ति को खरीदना या बेचने से है। बस्तर जिले ने पहली बार इस तरह के मामले में ऐसी कार्रवाई की।

इधर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पीडि़ता के बच्चे की कोई जानकारी किसी के पास नहीं है। जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वो कह रहे है कि बच्चा उन्होंने ममता अग्रवाल को सौंप दिया है। इधर ममता पहले से ही जेल में बंद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news