बस्तर

कलेक्टर ने मंदिर कमेटी के सदस्यों से की मुलाकात
09-Feb-2021 9:06 PM
 कलेक्टर ने मंदिर कमेटी के सदस्यों से की मुलाकात

जगदलपुर, 9 फरवरी। शहर के प्रवीर चंद्र भंजदेव वार्ड क्रमांक 1 के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में कलेक्टर पहुंचे व मंदिर कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली कि उनके निधि में कितनी राशि बकाया है। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में गेट लगवाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कलेक्टर को सौंपा, साथ ही मंदिर के बाउंड्री में हुए अतिक्रमण को हटाकर पुन: बाउंड्री बनाने की चर्चा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने की।

इस दौरान वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल ने वार्ड की समस्याओं से कलेक्टर श्री बंसल को अवगत कराते हुए कहा कि मंदिर कमेटी के सदस्यों की मांग है, कि मंदिर प्रांगण में बैठक की समुचित व्यवस्था के साथ ही मंदिर में रंग रोगन व लाइटिंग की भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि मंदिर की सुंदरता बढ़े। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण के खाली जगह में गौठान बनाने को लेकर आयुक्त से चर्चा हुई। इस पूरी कार्य योजना को लेकर कलेक्टर श्री बंसल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि जल्द ही इनके समस्याओं को दूर किया जाए। इस विषय को लेकर आगामी 26 फरवरी को पुन: कलेक्टर श्री बंसल प्रवीर चंद्र भंजदेव वार्ड क्रमांक 1 में बैठक लेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news