बस्तर

कुपोषण मुक्ति अभियान को जनांदोलन बनाकर सफल बनाएं- कलेक्टर
13-Feb-2021 8:57 PM
 कुपोषण मुक्ति अभियान को जनांदोलन बनाकर सफल बनाएं- कलेक्टर

जगदलपुर,13 फरवरी। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि बस्तर जिले को कुपोषण मुक्त जिला बनाने हेतु सभी के प्रयासों से जन आंदोलन बनाकर इस अभियान को सफल बनाना है। कलेक्टर श्री बंसल आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों तथा युवोदय वालंटियरों को उक्ताशय के निर्देश दिए है। इस  दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने इस अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं युवोदय के वालंटियरों को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रॉयस्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी  विस्वाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी सहित अधिकारी कर्मचारी एवं युवोदय के वालंटियर उपस्थित थे।

 श्री बंसल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग  सहित अन्य संबंधित विभागों के अलावा  समाज के सभी वर्गों के सहयोग से बस्तर जिले को शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाना है। इस कार्य मे उन्होंने  जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री बंसल ने इस कार्य मे गति लेन हेतु जिले के दरभा, तोकापाल, लोहंडीगुड़ा एवं बास्तानार  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोषण पुनर्वास केंद्र के बेड संख्या 10 को बढ़ाकर 50 बेड करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने   महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों के अंतर्गत दरभा, तोकापाल, लोहंडीगुड़ा एवं बास्तानार विकासखंड के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने इस अभियान को सफल बनाने हेतु दु पैडिल सुपोषण बर जैसे कार्यक्रम के अलावा आंगन बढियो में सुपोषण वाटिका का निर्माण तथा ग्राम पंचायतों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस कार्य मे उन्होंने 15 वित्त की राशि की  भी उपयोग करने को कहा। उन्होंने सभी आंगनबाडिय़ों में अनिवार्य रूप से  बाउण्ड्री बनाकर वँहा पर सुपोषण वाटिका तैयार करने के निर्देश भी दिए। श्री बंसल ने कहा कि सभी आंगन बढिय़ो में भौतिक अधोसंरचना से जुड़ी जीजों को  पूरा किया जाएगा। इसके लिए उन्होंनो प्रथमिकता तय करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने विकासखंडवार वर्तमान में कुल कुपोषित बच्चों की संख्या तथा सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु किये जा रहे  कार्यों की समीक्षा की।

 बैठक में  अधिकारियों ने कुपोषण मुक्ति अभियान में बेहतर कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेणुका ठाकुर,सुशीला ठाकुर,सरिता कश्यप, किरण केरकट्टा, तिलक यादव, रीता पांडे, इंद्रा चुरगिया, भुनेश्वरी  कश्यप, रदमजी नायक, योगिता देवांगन तथा युवोदय के वालंटियर प्रीति कश्यप, रविन्द्र कोडियाम, अनिता नेताम,पूर्वी  कौशिक आदि सम्मनित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news