बस्तर

संसदीय सचिव ने किया पोस्टर विमोचन, क्रिकेट स्पर्धा 23 से
13-Feb-2021 8:59 PM
संसदीय सचिव ने किया पोस्टर विमोचन, क्रिकेट स्पर्धा 23 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 फरवरी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ जगदलपुर जिला कार्यकारिणी के तत्वावधान में स्थानीय जगदलपुर के गांधी मैदान हाता ग्राउंड में रात्रिकालिन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 23 फरवरी से किया जा रहा है, जिसका आज संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय में पोस्टर विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव यशवर्धन राव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं बीजापुर जिला प्रभारी सत्तार अली, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अवधेश झा, पूर्व युवक कांग्रेसी नेता हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र झा एवं श्रमिक कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीतीश शर्मा के हाथों संपन्न हुआ।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ जगदलपुर शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खेल के प्रति जागरूकता लाने की मंशा को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से यह स्पर्धा कराई जा रही है, लगातार देखने को मिल रहा है  कि शहरी क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज छात्र खेलकूद मैदानों से दूरी बना रहे हैं एवं अपनी दिनचर्या मोबाइल फोन तक सीमित कर रहे हैं ऐसे में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को खेलकूद मैदानों की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से यह स्पर्धा कराई जा रही है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये नगद रखा गया है, साथ ही साथ स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रत्येक टीम को निश्चित पुरस्कार भी दिया जाएगा इसके अतिरिक्त कई आकर्षक उपहार स्पर्धा में भेंट किये जाऐंगे, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा  की मंशा के अनुरूप स्पर्धा को भव्य एवं आकर्षित बनाने के लिए आज पोस्टर विमोचन कराया गया है। स्पर्धा के दौरान छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता भी शिरकत करते रहेंगे, स्पर्धा में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं स्पर्धा को अंतर्राज्यीय रूप दिया जा रहा है,एवं स्पर्धा में भाग लेने के लिए 51सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

स्पर्धा 23 फरवरी से जगदलपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान हाता ग्राउंड में शुरू होगी जो कि एक माह तक चलेगी, स्पर्धा का मुख्य आकर्षण विशालकाय ट्रॉफी होगी, क्योंकि बस्तर संभाग में अब तक किसी भी स्पर्धा में ऐसी आकर्षक और विशालकाय ट्रॉफी नहीं लाई गई है, 23 फरवरी से आरंभ होने वाले राजीव गांधी कप के उद्घाटन मैच सद्भावना मैच के रूप में खेला जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news