बस्तर

ससुर-देवर पर बहू ने ही लगाए गंभीर आरोप
13-Feb-2021 9:22 PM
ससुर-देवर पर बहू ने ही लगाए गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 फरवरी।
परिवार की महिला सदस्य विशाखा देवांगन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में अपने ससुर व देवर पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पति स्व. संतोष देवांगन के हिस्से की संपत्ति मेरे दो बच्चे को मिलनी चाहिए थी, लेकिन ससुर मुरलीधर देवांगन व उनके पुत्र प्रदीप देवांगन व अशोक देवांगन के षड्यंत्र के कारण आज पर्यंत तक मेरे बच्चे अपने हक से वंचित है। मेरे परिवार की स्थिति बेहद कमजोर है, मेरे मायके पक्ष के सहयोग से मैं और मेरा परिवार हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में निवासरत है। उक्त तीनों के इशारे पर उनके तीन नौकर 19 जनवरी को हमारे जमीन पर लगे 10 सागौन 3 इमली व 1 नीम के पेड़ को चोरी से काट रहे थे। जब मेरे बेटे ने अपनी संपत्ति पर पेड़ काटने का विरोध किया तो प्रदीप देवांगन ने जान से मारने की धमकी दी। जिस वजह से मैं औऱ मेरा परिवार डरा हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर हमने कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, वनमंडला अधिकारी स्टाइलो मंडावी, तहसीलदार जगदलपुर व पुलिस थाना कोतवाली को आवेदन कर, न्याय की गुहार लगाई है । 

विशाखा देवांगन ने आगे बताया कि पुलिस थाना वन विभाग के क्षेत्रीय विकास डिप्टी रेंजर व तहसील के पटवारी ने जांच में दो ही पेड़ पर कार्रवाई की और इस दौरान उन तीनों ने मेरे बच्चों के साथ मारपीट करने की कोशिश की इससे मेरा परिवार भय क्रांत है। इसकी जानकारी हमने संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुति की है लेकिन आज पर्यंत तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी।
 
प्रदीप देवांगन प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष हैं, उनके पिता मुरली देवांगन रिटायर्ड कर्मचारी और अशोक देवांगन अनियमितता और घूसखोरी में सजा व्याप्त बर्खास्त कर्मचारी है। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त देवांगन समाज के वरिष्ठ जन सम्मानीय लोगों और परिवारों में इनके असंवैधानिक कृतियों को राज्य सरकार तक पहुंचाना मेरा सामाजिक कर्तव्य है। आप सभी से आशा करती हूं कि मेरे पुत्र अविनाश देवांगन के मोबाइल में ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड को भी सुनने सुनाने में हमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news