बस्तर

अगर हम सब पेड़ की सुरक्षा नही करेंगे तो हमारा जीवन अधूरा है-नानू कश्यप
14-Feb-2021 8:40 PM
  अगर हम सब पेड़ की  सुरक्षा नही करेंगे तो हमारा जीवन अधूरा है-नानू कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भानपुरी, 14 फरवरी । वन परिक्षेत्र भानपुरी द्वारा आयोजित शाखकर्तन प्रशिक्षण कार्यशाला  में मुख्य अतिथि के रूप में छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के पुत्र जनपद सदस्य निलय कश्यप  नानू , विशेष अतिथि के रूप में जितेन्द्र जैन  ब्लॉक अध्यक्ष भानपुरी व अनिल कुमार बघेल  युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष  शामिल हुए।

कार्यक्रम में युवा कांग्रेसी नेता जनपद सदस्य निलय कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता ग्रामीणों के लिए उनकी आजीविका का एक हिस्सा है। ग्रामीण खेती व अन्य कार्यों के साथ तेंदूपत्ता की बूटा कटाई  कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएं। अगर हम सब पेड़ की सुरक्षा नहीं करेंगे तो हमारा जीवन अधूरा है। समय सीमा में तेंदूपत्ता का शाखा कर्तन कर उसे सही समय में तोड़े ताकि उसको तीन चरण में निर्धारित मापदण्ड पर उत्कृष्ट पत्तों को ही सहकारी समितियों के माध्यमों से बिक्री किया जा सके। साथ ही वनों को आग से बचाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें।

तेंदूपत्ता सीजन 2021 के लिए भानपुरी में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न समस्याएं  बताई गई जिसे जनपद  सदस्य ने जल्द ही क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराकर निराकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भानपुरी परिक्षेत्र अधिकारी आईपी बंजारे, बालसिंग ठाकुर ,लोकेश कश्यप , क्षेत्र के फड़मुंशी व वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी  उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news