बस्तर

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से लाभान्वित हुए इंतरी
15-Feb-2021 9:17 PM
  प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से लाभान्वित हुए इंतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 फरवरी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सरकार का सब्सिडी युक्त कार्यक्रम है। योजना के तहत नए स्वरोजगार हेतु उद्यम की स्थापना के जरिए प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार के अवसर पैदा करना है। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के द्वारा इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले उन युवाओं को रियायती ब्याज दरों बिजनेस लोन मुहैया कराया जाता, जो युवा स्वरोजगार करने लिए इच्छुक होते हैं।

     तहसील बस्तर ग्राम केशरपाल निवासी इन्तरी ठाकुर कृषक परिवार में जन्मे हैं और उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई बड़े मुश्किल हालातों से की है। परिवार में कुल 5 सदस्य है, परिवार मूलत: कृषि पर ही निर्भर है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए  इंतरी के मन में स्वयं का व्यसाय करने की इच्छा जाहिर हुई ताकि वे अपने परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति भली भांति कर सके। यहां-वहां दुकानों में वेल्डिंग कार्य कर अपने स्वयं का बेल्डिंग शॉप खोलने का विचार आया। वेल्डिंग शॉप खोलने के लिए वित्त की आवश्यकता थी। इस जरूरत के वक्त में उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर से शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृज कार्यक्रम योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने कार्यालय में संपर्क कर योजना की पूर्ण जानकारी लेकर अपना वेल्डिंग शॉप हेतु 3 लाख रूपए की ऋण प्रकरण तैयार करवाया।

  विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति में प्रकरण को अनुशंसा उपरांत अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक भारतीय स्टेट बैंक शाखा केशरपाल में अपना ऋण प्रकरण प्रेषित किये जाने का निवेदन किया। जिला व्यापार एवं केशरपाल में अपना ऋण प्रकरण प्रेषित किए जाने का निवेदन किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर ने इंतरी ठाकुर के प्रकरण को भारतीय स्टेट बैंक केशरपाल प्रेषित किया। कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से बैंक द्वारा श्री ठाकुर के प्रकरण में 3 लाख रूपए स्वीकृत कर वितरण किया गया।

वितरित राशि से इन्तरी ठाकुर ने मेसर्स दंतेश्वरी वेल्डिंग वक्र्स एंड फर्नीचर नाम से अपना खुद का वेल्डिंग शॉप चालू किया। प्रधानमंत्री योजनांतर्गत स्वीकृत राशि के आधार पर 25 प्रतिशत की मार्जिन मनी छूट विभाग द्वारा प्रदाय किया गया। श्री ठाकुर ने स्वयं के व्यवसाय से प्रतिमाह किश्त का नियमित भुगतान कर 30 से 35 हजार की मासिक आय अर्जित कर रहे हैं। उनके दुकान में स्वयं के ही गांव के 5 लोगों को काम मिला हैै।

 उनकी ऐसी प्रगति गांव के विकास एवं नवयुवकों के लिए एक प्रेरणा है अर्थात प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news