बस्तर

शराब का अवैध परिवहन, 2 बंदी
15-Feb-2021 9:18 PM
शराब का अवैध परिवहन, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 फरवरी। नगरनार पुलिस ने अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बाइक में सवार कुछ संदिग्ध सामान लेकर ओडिशा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे हंै। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में सूचना पर पुलिस की एक टीम  का गठन कर तत्काल पुलिस कि टीम को धनपुंजी के पास स्थित मिर्ची बाड़ी के पास भेजा गया, इसके बाद पुलिस संदिग्ध युवकों का इंतजार करने लगी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सीजी 17 केजी 9251 में सवार दो युवकों रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों के कब्जे से 48 नग अंग्रेजी शराब के पौवे बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही बाइक में सवार देवी सिंह बघेल उम्र 32 और पदम बघेल उम्र 21 दोनों ही निवासी मारकेल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे एक बाइक, एक मोबाइल फ़ोन और 4 हजार 9 सौ रुपये से अधिक नगद भी जप्त किया है।

कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा यह शराब यहां बेचने की नीयत से लाया जा रहा था। पुलिस ने उक्त  आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news