बस्तर

अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करें- कलेक्टर
16-Feb-2021 9:28 PM
  अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करें- कलेक्टर

जगदलपुर, 16 फरवरी। निजी स्कूलों के फीस निर्धारण के संबंध में फीस नियांमक समिति की बैठक लेकर फीस के संबंध में विसंगतियों को दूर करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारी को कलेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर बंसल ने नगरीय क्षेत्रो में अवैध प्लाटिंग की मिल रही शिकायतों के लिए आयुक्त नगर निगम और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जगदलपुर को आवश्यक कार्रवाई करने कहा।

  समय सीमा की बैठक में कलेक्टर बंसल ने सातों विकासखंडों में मॉडल गौठान निर्माण करने के लिए विकासखंडवार गौठान स्थलों की सूची तैयार कर आवश्यक संसाधनों के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए, साथ ही तिरिया गांव में विकास कार्यों को गति देने कहा। मनवा नवा नार के तहत् अतिसंवेदनशील क्षेत्र में स्थापित पुलिस कैम्पों के पास प्रत्यक्ष प्रभावित पंचायतों के गांवों का विकास कार्यों के लिए प्रांकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राजस्व के प्रकरणों में त्रुटि सुधार कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ सभी राजस्व अमलो को मुख्यालय में निवास करने के लिए अनुभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए।

   बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत चन्द्रवाल ने विभागों के अधिकारियों से गुहार एप में प्राप्त आवेदनों, जन चैपाल के लंबित प्रकरण, पीजीएन (मेल व पोस्ट से प्राप्त) के लंबित आवेदन और समय सीमा के प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए आगामी दिनों में होने वाले शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। चन्द्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिले में तालाब, झिरिया, नाला में पीने वाले ग्रामीण इलाको का चिन्हाकन कर पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।

 बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के संबंध में पीएचई के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन तथा स्वच्छता मिशन के तहत् जिले के 614 ग्रामों में घर-घर पेयजल की व्यवस्था किया जाना है। इसमें लगभग एक लाख 62 हजार से अधिक घरो में पेयजल की व्यवस्था किया जाना है। मिशन के तहत् सभी आंगनबाड़ी और स्कूलों में नलकूप खनन तथा एक-दो हार्स पॉवर का मोटरपंप लगाए जाना है। साथ ही सभी शासकीय भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, आश्रम शालाओं में टेप नल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है।

इसके अलावा पीएचई विभाग द्वारा स्वच्छता समिति के माध्यम से स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news