रायगढ़

उच्च शिक्षा मंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल हुई विधायक
25-Apr-2021 7:00 PM
उच्च शिक्षा मंत्री के साथ वर्चुअल  बैठक में शामिल हुई विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 अप्रैल।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ,जिला कलेक्टर भीम सिंह सहित स्वास्थ्य अमला की वर्चुअल बैठक ली और कोरोना संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

इस बैठक में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े शामिल हुई व सारंगढ़ की गंभीर स्थिति को अवगत कराया और सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 ऑक्सिजनेटेड बेड को तत्काल प्रारंभ करने कहां साथ ही दो वेंटीलेटर की भी व्यवस्था करने मांग की आगे उन्होंने बांधापाली स्थित आरएसएम हॉस्पिटल को भी अधिग्रहित कर कोरोना इलाज के लिए तत्काल प्रारंभ करने की मांग की जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री व जिला कलेक्टर ने सहमति जताई और कलेक्टर ने 2 दिवस के अंदर ही सारंगढ़ का दौरा कर व्यवस्था सुधारने बात कही। उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ में कोरोनावायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है और मृत्यु दर भी बढ़ गई है जिससे लोग डरे हुए हैं समय पर ईलाज की सुविधा नहीं मिलने पर स्थिति बिगड़ती जा रही है जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े ने उच्च शिक्षा मंत्री व जिले के कलेक्टर को सारंगढ़ के लिए विशेष ध्यान देकर जल्द ही ईलाज की सुविधा प्रारंभ करने की मांग की है।

आगे विधायक उत्तरी  ने कहा कि वर्तमान समय बहुत ही कठिन है और हमने कई अपनों को अब तक खो चुके हैं मैं समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करती हूं कि धैर्य बनाए रखें और शासन प्रशासन के नियमों का पालन कर सहयोग प्रदान करें मैं लगातार प्रदेश सरकार व शासन प्रशासन के संपर्क में हूं और सारंगढ़ वासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हर संभव प्रयास कर रही हूं यह समय हम सब को एकजुट होकर कोरोना वायरस से लडऩे का है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news