रायगढ़

चोरी के संदेह पर मारपीट से हुई थी अधेड़ की मौत
25-Apr-2021 7:01 PM
चोरी के संदेह पर मारपीट से हुई थी अधेड़ की मौत

चार पर हत्या का नामजद अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अप्रैल।
अधेड़ ग्रामीण की संदिग्ध लाश मिलने के मामले में मर्ग जांच के बाद चोरी के संदेह में मारपीट के कारण अधेड़ की मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने इस मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना तमनार में  20 अपै्रल को ग्राम लालपुर के कोटवार महेत्तर चौहान द्वारा लालपुर के सेम्हर भाना खेत में महुआ पेड़ के नीचे ग्राम उरबा के राजाराम राठिया पिता तिहारूराम राठिया उम्र 50 वर्ष को मृत हालात में पड़े की सूचना दिया। सूचनाकर्ता बताया कि राजाराम  शराब पीने का आदी था रोज शराब पीता था, उसके शरीर पर कोई चोट दिखाई नही दे रहा है। थाना तमनार में मर्ग  धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक की चोट को हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया है। मर्ग जांच दौरान गवाहों ने बताया कि 19 अपै्रल को सुबह करीब 10 बजे लालपुर के रामलाल कलंगा के घर राजाराम राठिया आया था, उसके आने की जानकारी होने पर लालपुर के लीलस कलंगा एवं उसका लडका छोटू कलंगा दोनों रामलाल कलंगा के घर आये और राजाराम राठिया को मखना और टांगा चोरी किये हो कहकर हाथ, मुक्का, थप्पड से मुंह चेहरा छाती में मारते हुए राजाराम को खींचकर चीनी नाला के आगे ले गये और गांव का बकरा भी चोरी किये हो कहकर मारपीट रहे थे जिसे सुनकर मिलूपारा की करमाबाई और उसका लडका बिक्रम कलंगा भी डंडा, मुक्का से तथा अन्य लोग भी चोर-चोर कहकर मारने लगे। उनके मारपीट से राजाराम फौत हो गया। घटना के संबंध में आज थाना तमनार में लीलस कलंगा, उसका लडका छोटू कलंगा निवासी लालपुर तथा करमाबाई और उसका लडका बिक्रम कलंगा एवं अन्य के विरूद्ध धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक किरण गुप्ता, हमराह स्टाफ के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये रवाना हुई हैं।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news