रायगढ़

घर में रसोई गैस सिलेंडर फटा बाल-बाल बचा परिवार
26-Apr-2021 7:14 PM
घर में रसोई गैस सिलेंडर फटा बाल-बाल बचा परिवार

रायगढ़, 26 अप्रैल।चक्रधरनगर थाना अंतर्गत दीनदयाल कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार के घर रसोई गैस के सिलेंडर फटने की घटना घटित हुई है। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे सरोज शर्मा के पड़ोसियों ने उनके घर से आग की लपटें और धुंआ निकलते देखा। पड़ोसियों ने सरोज शर्मा के घर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया।

चक्रधरनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम बिना समय गंवाए तत्काल मौके पर पहुंच गई। घर के सभी लोग आग से सुरक्षित बाहर निकल आए थे। दमकल की 2 गाडिय़ों की मदद से से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर के फटने से घर मे आग लगने की बात सामने आई है। इस घटना से घर का सामान पूरी तरह जल कर राख हो चुका है परन्तु यह बात राहत वाली है कि किसी की जनहानि इस घटना में नहीं हुई। दीनदयाल कॉलोनी में जिस जगह यह हादसा हुआ वह काफी घनी बस्ती है यदि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती तो यह आग कई घरों को अपनी चपेट में ले लेती। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की 2 गाडिय़ों की मदद ली गई। आग बुझने के 1 घण्टे बाद तक सरोज शर्मा का घर इतना गर्म था कि रेस्क्यू टीम अंदर नहीं जा पा रही थी। 

इससे अंदाज लगाया जा सकता कि यदि पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम सही समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती तो इसका अंजाम कितना भयानक हो सकता है। बहरहाल फायर ब्रिगेड व पुलिस के जवानों की सूझबूझ और ततपरता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और आग को विकराल रूप धारण करने के पूर्व ही काबू में कर लिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news