रायगढ़

तेंदूपत्ता लोड ट्रक में लगी आग, जलकर खाक
28-Apr-2021 5:45 PM
तेंदूपत्ता लोड ट्रक में लगी आग, जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अप्रैल।
तेंदूपत्ता लोड ट्रक खेदापाली गांव के पास मंगलवार दोपहर अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से जा टकराई, जिसके बाद वाहन के बिजली तार के संपर्क में आने से वाहन में लोड तेंदूपत्ता में चिंगारी पडऩे से आग लग गई। दो घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदूपत्ता लोड वाहन के आग पर काबू पाया गया। वाहन चालक फरार है।

जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा में तेंदूपत्ता लोड लेकर जा रही ट्रक वाहन क्र. सीजी 08 एसी 6313 खेदापाली गांव के पास मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से जा टकराई, जिसके बाद वाहन के बिजली तार के संपर्क में आने से वाहन में लोड तेंदूपत्ता में चिंगारी पडऩे से पत्ता में आग लगना शुरू हो गया। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। मगर गाड़ी में लोड तेंदूपत्ता तब तक जलकर खाक हो चुका था।

वाहन में लोड तेंदूपत्ता में आग लगता देख वाहन चालक मौके से रोड के किनारे वाहन को छोडक़र मौके से फरार हो गया। वाहन में आग लगता देख ग्रामीणों द्वारा तत्काल डायल 112 को सूचना दी गई जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा आग के तेज लपटों को देखकर रायगढ़ अग्निशमन को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर तत्काल रायगढ़ से अग्निशमन सेवा रायगढ़ के प्रमोद कुमार जोगी की टीम द्वारा तत्काल खेदापाली के लिए रवाना हुए, 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद प्रमोद कुमार जोगी की टीम द्वारा जलते हुए तेंदूपत्ता लोड वाहन के आग पर काबू पाया गया। अगर मौके पर अग्निशमन वाहन नहीं पहुँचता तो आग की लपटें इतनी ज्यादा थी की यहां कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी क्योंकि तेंदूपत्ता आग की वजह से उडऩे लगे थे जिससे गांव को भी इसका खतरा था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news