बलरामपुर

कमिश्नर व आईजी ने अन्तरराज्यीय सीमा का लिया जायजा
07-May-2021 8:31 PM
  कमिश्नर व आईजी ने अन्तरराज्यीय सीमा का लिया जायजा

   ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मियों का बढ़ाया हौसला    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 7  मई।  लॉकडाउन के मद्देनजर आयुक्त सरगुजा संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा कुसमी क्षेत्र के थाना कोरंधा अंतर्गत छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा पर लगाये गये बैरियर तथा अन्तरराज्यीय जशपुर जिला बॉर्डर लवकशपुर बैरियर का निरीक्षण गुरुवार को किया। उन्होंने चेक पोस्ट में सख्त चेकिंग के निर्देश भी दिए।

इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन लगन, मेहनत और निष्ठा से पूर्ण करने के फलस्वरूप उनकी प्रशंसा की गई। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा ने बॉर्डर पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने का आश्वासन दिया है तथा झारखंड सहित दूसरे स्थानों से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखकर उनकी जांच उपरांत ही प्रवेश दिए जाने हेतु सजग किया।

चेक पोस्ट में तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया गया कि वे मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ड्यूटी का निर्वहन करें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। दौरे के दौरान एसडीएम कुसमी आरएस लाल, एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की, तहसीलदार सबाब खान, निरीक्षक जय सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी कोरंधा तथा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news