रायपुर

गृहमंत्री ने सपत्नीक कोरोना वैक्सीन का लिया दूसरा डोज
09-May-2021 6:00 PM
गृहमंत्री ने सपत्नीक कोरोना वैक्सीन का लिया दूसरा डोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना महामारी संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन को जरूरी बताते हुए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन से ही बचाव संभव है। गृहमंत्री श्री साहू ने अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। उन्होंने पहला डोज 9 अप्रैल को लिया था। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारे प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराएं है।

गृहमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे डरें नहीं, घबराएं नहीं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग अफवाहों में नहीं आए और वैक्सीन के दो डोज लगवाएं तथा अपने  एवं परिवार के जीवन को सुरक्षित करे। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करे और दो गज की दूरी बनाए रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news