बलरामपुर

प्रतीक सिंह बने एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक
11-May-2021 9:17 PM
प्रतीक सिंह बने एनएसयूआई  के राष्ट्रीय संयोजक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,11 मई। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व नगर पंचायत के पार्षद प्रतीक सिंह को एनएसयूआई का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है, इनकी नियुक्ति से जिले के युवाओं में अत्यंत हर्ष है। एनएसयुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी अनुशंसा पर राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी अंकुश भटनागर ने नियुक्ति की।

पहली बार बलरामपुर -रामानुजगंज जिले के युवा को राष्ट्रीय स्तर पर एनएसयूआई संगठन द्वारा कार्य करने का मौका दिया गया । इस अवसर पर कांग्रेस , एनएसयुआई के कई वरिष्ठ नेताओं ने फोन पर बधाई दी है। विदित हो कि प्रतीक सिंह 2009 एनएसयुआई संगठन चुनाव से एनएसयूआई की राजनीति में सक्रिय रहे हैं, ब्लॉक अध्यक्ष सहित, 2011 से 2013 तक: संयुक्त सरगुजा जिले के एनएसयूआई जिला महासचिव, 2013 से 2019 तक: बलरामपुर जिला एनएसयूआई के प्रथम जिला अध्यक्ष के साथ 2014 से 2019 तक: वार्ड क्र. 04 से नगर पंचायत में कांग्रेस के पार्षद और वर्तमान में एनएसयुआई प्रदेश महासचिव के पद पर कार्य कर रहे हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में लगातार इनके नेतृत्व में एनएसयूआई ने जीत हासिल की है। प्रतीक सिंह जिले के अग्रणी महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

प्रतीक सिंह ने कहा कि एनएसयुआई संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए अपना अधिक से अधिक समय देकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करूँगा। प्रतीक सिंह ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव , खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा रेड क्रॉस अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव , एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news