बलरामपुर

कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है, नकारात्मक भूमिका को लेकर नेताम ने जताया आक्रोश
12-May-2021 8:57 PM
 कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है, नकारात्मक भूमिका को लेकर नेताम ने जताया आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 मई। इस संकटकाल में विपक्ष की भूमिका और कांग्रेस के दोहरे रवैये को लेकर बुधवार को भाजपा जिला बलरामपुर के द्वारा जिले के पत्रकारों की वर्चुअल पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने वर्तमान परिदृश्य में संसदीय लोकतंत्र में कांग्रेस की विपक्ष के रूप में नकारात्मक भूमिका को लेकर आक्रोश जताया।

श्री नेताम ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है। जब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिये कार्य कर रहे हैं तो कांग्रेस हमेशा देश के स्वाभिमान को कमजोर करने का कार्य किया है। जब देश में संसद भवन का निर्माण राष्ट्र गौरव का कार्य है। इस दिशा में मजबूत संकल्प लिया गया है। इस पर भी कांग्रेस राजनिति से नहीं चुकना चाहती है। कांग्रेस को बताना चाहिये संसद का विरोध कर रही है तो प्रदेश में विधानसभा भवन का निर्माण किसलिये करवा रही है। जब पूरा देश इस एकजुटता से कोरोना को परास्त करने जुटा है, तब कांग्रेस केवल इस मुद्दों पर गैर वाजिब सवाल उठाकर देश का ध्यान भटकाना चाहती है। वैश्विक स्तर पर कोरोना से लडऩे हम जितना सफल हो रहे है। दुनिया के अन्य देश के लिये सशक्त उदाहरण है।

कोरोना से लडऩे के लिये टीका इस समय पर महत्वपूर्ण अस्त्र है, लेकिन इस पर कांग्रेस की प्राथमिकता में टीकाकरण नहीं बल्कि उस पर टिप्पणी जरूरी है। प्रदेश में समय रहते टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाता तो जो परेशानियां वर्तमान हो रही है, वह नहीं होती है और प्रदेश में जनमानस की सुरक्षा की में अहम कदम होता। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस की सरकार को इसकी जरा भी चिंता कभी नहीं रही है। इस महामारी काल में अंत्योदय की चिंता हमारे हमेशा लक्ष्य में रहा है और रहेगा। कोरोना के विस्तार के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सबकी चिंता की है। सबको अन्न योजना चल रहे हैं। अंत्योदय चिंता करते देश की 80 करोड़ जनता को इस काल में राशन सुलभ करवा रहे है।

प्रदेश सरकार माननीय उच्च न्यायालय का अदेश का अनुपालन ही कर रही है। सर्व हित और सर्व समाज के लिये टीकाकरण नीति बनाया जाये लेकिन प्रेदश की सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिये केवल मात्र जुटी है। उस कभी प्रदेश के जनता की चिंता नहीं रही है। जरा भी चिंता होती तो टीकाकरण के लिये आवश्यक कार्रवाई जरूर करती। शहरों के गांव के स्तर पर कोरोना की भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है।

उपचार के अभाव में लगातार लोगों की मौतें हो रही है। प्रदेश की सरकार को जरा भी इसकी चिंता नहीं है। समय रहते उपाचार नहीं मिलने स्थिति कहीं और चिंताजनक न हो जाये, इसकी चिंता करने की जरूरत है। लेकिन प्रदेश की सरकार में आपसी संवाद नहीं बजाय विवाद अधिक है। गांवों के स्तर को कोई सुविधा नही है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता चुकाना पड़ रहा है।

प्रदेश में कोरोना के जांच के नाम पर केवल औपचारिकता ही हो रहा है। कोरोना की जांच सही समय पर नही व सही समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने पर कोरोना के विस्तार का अंदेशा बना रहता है। जिसकी जरा भी चिंता नहीं है। कोरोना का वास्तविक स्थिति पर पर्दा डाला जा रहा है। मौत के अंकड़े भी छिपाये जा रहे हैं। जब प्रदेश में मजबूत विपक्ष सरकार से संवाद करना चाहता है तो प्रदेश की सरकार इससे बचना चाहती है। हम प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर सुझाव देना चाहते है। लेकिन प्रदेश की सरकार वर्चुअल बैठक करने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है।

प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ऑनलाईन शराब बेचना अधिक है। जनता की जरा भी चिंता होती तो शराब के दवा सुलभ करने के दिशा में कार्य करती है। पूरे प्रदेश में इस कोरोना काल के बाद भी अवैध तरीके से शराब बिक रहा है। जिस पर अंकुश लगाने के बजाये उसे प्रोत्सहित करने प्रदेश की सरकार जुटी है। नशे के कारोबारियों का यह एक प्रमुख केन्द्र बन गया है। इन सब पर इस गैरजिम्मेदाराना सरकार की कोई चिंता नही है। इस प्रदेश इस कोरोना काल में कई अधिकारियों व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना सेवा कार्य के दौरान हुई है। इस सारे लोगों के परिजनों को तत्काल सारे नियमों शिथिल करते हुए अनुकंपा नियुक्ती दी जानी चाहिये। जिसकी हम मांग करते हैं।

जिले के सोशल मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता मंटू व आईटी सेल सह-संयोजक विशाल सोनी के द्वारा संपन्न इस पत्रकारवार्ता को भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रभारी अनिल केशरवानी,सह प्रभारी नरेश नंदे,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण मिश्रा,जिला महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news