रायपुर

पेड़ -पौधों-मुंडेर पर सुराही बांध बनाए पक्षियों का बसेरा अक्षय तृतीया पर विशेष
13-May-2021 5:43 PM
पेड़ -पौधों-मुंडेर पर सुराही बांध बनाए पक्षियों का बसेरा अक्षय तृतीया पर विशेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। छत्तीसगढ़ में बैशाख शुक्ल की तृतीया को अक्षय तृतीया (अक्ती) का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 14 मई को पड़ रहा है। इस पर्व पर  मिट्टी के घड़े अथवा सुराही दान में देने की प्रथा प्रचलित है। इस पर्व पर मटके, सुराही दान देने का उद्देश्य यहीं है कि दीन हीन निर्धनजनों का परिवार  ग्रीष्मकाल में सहजता से शीतल जल से प्यास बुझा सके।

इस पर्व पर दो चार सुराही पक्षियों के बसेरा बनाने के लिये पेड़-पौधों, घरों की मुंडेर पर लटकाने की एक नई परंपरा छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय मिश्रा ‘अमित’ ने की है। उनका कहना है कि  गर्मी बीत जाने के बाद प्राय: सुराही मटके को अनुपयोगी मानकर फेक दिया जाता है। इन्हे भी सुरक्षित स्थान पर लटका देने से यह भी पक्षियों का बसेरा बन सकते है।विगत  वर्षों में सैकड़ों सुराही पेड़ पौधों और घरों की मुडेर पर वे लटका चुके हैं। सुराही में तार बांधकर स्वयं के बनाएज्ज्पक्षियों का बसेरा निशुल्क बांट चुके हैं। यूट्यूब पर इनका वीडियोज्ज्बनें पक्षी मित्रज्ज्भी काफी लोकप्रिय हुआ है।

मिश्रा कहते हैं कि मानव समुदाय की जिंदगी को खुशनुमा बनाने में पक्षियों  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिये विद्वानों का कहना है कि ‘परिंदे जिनके करीब होते हैं, वे बड़े खुशनसीब होते हैं’। मानव मित्र पक्षी फसलों के कीड़ों को खाकर फसलों की रक्षा करते हैं। फूलों के परागकण को एक फूल से दूसरे फूल में पहुंचाने का भी कार्य करते हैं।  इससे अनभिज्ञ अनेक लोग  खुबसूरत पक्षियों को पिंजरे में कैद करके रखते हैं।

बुद्धिमत्ता इसी में है कि पक्षियों को पिंजरे में कैद करके रखने के बजाय आंगन में दाना पानी रखना आरंभ करें। साथ ही साथ घर आंगन आस-पास उगे वृक्षों में सुराही को बांधकर लटका दे। ऐसे लटके हुये सुराही में गौरेया, गिलहरी, उल्लू, पहाड़ी मैना, जैसे अनेक प्राणी बड़ी सहजता से अपना बसेरा बना लेते हैं। बिना कैद किये हुये भी आसपास चहकते हुए पक्षी परिवार के सदस्य बन जाते हैं। विजय मिश्रा अब तक सैकड़ों सुराही, मटके से पक्षियों का बसेरा बनाकर पेड़ों पर लटकायें हैं साथ ही सुराही बांटने, घोसला बनाने के तरीके भी वे रूचि लेकर सिखाते हैं।

उनका कहना है कि पक्षियों से दूर होते इंसान की जिंदगी आज नीरस हो चली है। पक्षियों से बढ़ती दूरी मानव समुदाय के लिए अनेक अर्थों में हानिकारक सिद्ध हो रही है। लुप्त होते पक्षियों को बचाने का उत्तम उपाय यही है कि उन्हें पिजरें में कैद करना तत्काल बंद कर दें और अपने करीब रखने के लिए घर आंगन के पेड़ पौधे, मुंडेर पर सुराही, मटकी बांधने के साथ ही हर सुबह दाना-पानी देना आंरभ करें। इससे बारहों महीना चैबीस घण्टे पक्षियों के कलरव से आपका मन आनंदित होगा और पक्षियॉ भी आपको आशीष देते हुए कहेंगे- समाज उसे ही पूजता है जो अपने लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी जीता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news