रायपुर

पीएम किसान सम्मान निधि की अहमियत नहीं-चौबे
14-May-2021 5:33 PM
 पीएम किसान सम्मान निधि की अहमियत नहीं-चौबे

सवा पांच सौ करोड़ दिए पर खाद के दाम बढ़ा किसानों को हजार करोड़ का झटका दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पीएम किसान सम्मान निधि पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में 5 सौ करोड़ रूपए जमा किए जा रहे हैं, जबकि खाद के दाम बढऩे से किसानों को 8 सौ से 1 हजार करोड़ रूपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। चौबे ने एक बार फिर खाद के दामों में बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग की है।

शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में वर्चुअल बैठक में किसानों के खाते में 521 करोड़ रूपए अंतरित किए गए। वैसे तो 44 लाख पंजीकृत किसान हैं, लेकिन सिर्फ 26 लाख किसानों को ही दो-दो हजार रूपए उनके खाते में जमा किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री श्री चौबे ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि पीएम सम्मान निधि की कोई अहमियत नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश की किसानों को 521 करोड़ रूपए दिए हैं, और खाद के दाम बढ़ाकर किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। प्रदेश के किसानों को इस खरीफ वर्ष में खाद के दाम बढऩे से 8 सौ से एक हजार करोड़ रूपए तक अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि से प्रदेश के अभी भी लाखोंं किसान वंचित हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को केन्द्र की सरकार ने 8 किश्त में करीब ढाई हजार रूपए का दिए हैं। जबकि भूपेश सरकार राजीव गांधी न्याय योजना के जरिए एक किश्त में ही डेढ़ हजार करोड़ रूपए किसानों के खाते में जमा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सालभर में अब तक न्याय योजना के जरिए 7 हजार करोड़ रूपए किसानों के खाते में जमा कर चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news