बलरामपुर

टांगी से हत्या कर फरार, जंगल से आरोपी चचेरा भाई पकड़ाया
15-May-2021 8:05 PM
टांगी से हत्या कर फरार, जंगल से आरोपी चचेरा भाई पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 15 मई। बलरामपुर जिला के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार  सुबह युवक की टांगी से गला काटकर हत्या करने के आरोपी चचेरे भाई को कुसमी पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा।  जिसके बाद शनिवार को न्यायालय पेश करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।

ज्ञात हो कि कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवसराकला गांव में शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे गांव के भीमराम को गांव के ही चचेरे भाई सागर राम ने टांगी से गले पर वार कर लुकचना नाला के पास के खेत में हत्या की थी। टांगी के हमले से भीमराम का सिर शरीर के हिस्से से अलग हो गया था। इस घटना की जानकारी कुसमी पुलिस तथा क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पहुंचने पर आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि भीमराम नागर लेकर खेत जोतने जा रहा था तभी मृतक का चचेरा भाई सागर राम नजदीक आया और अपने पास रखें टांगी से मृतक के गर्दन में 3 से 4 बार ताबड़तोड़ धारदार टांगी से मारकर हत्या कर दी तथा जंगल की ओर भाग गया था। जानकारी मिलने पर मौके में ही पंचनामा कार्यवाही कर आरोपी की पतासाजी की गई।

जंगल में छुपे आरोपी

को घेरा बंदी कर पकड़ा

सूचना पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की व थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत बाद फरार आरोपी की तलाश हेतु पुलिस ने दो सदस्यों की टीम गठित किया। कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर के अनुसार आरोपी के चुरैल डोडा जंगल में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद आरोपी को घेराबंदी कर घटना दिनांक को ही पकडऩे में कुसमी पुलिस की टीम ने सफलता हासिल की।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रकाश राठोर, उप निरीक्षक कोमल तिग्गा, सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक अनुज गुप्ता सहित अन्य सक्रिय रहे।

आरोपी की पत्नी पर बुरी नीयत बना मौत का कारण

आरोपी सागर राम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक भीमराम उसकी पत्नी पर बुरी नीयत व नजर रखता था। जिससे उसकी गांव में बदनामी हो रही थी।

पत्नी को बदनाम करने के गुस्से पर मौका देखकर आरोपी ने अपने भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने मेमोरण्डम कथन में हत्या करना स्वीकार किया। कथन लेकर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार टांगी को चुरैल डोडा जंगल से गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। इस मामले में  पुलिस ने शुक्रवार को अपराध पंजीबद्ध कर धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा शनिवार को न्यायायिक रिमांड पर आरोपी सागर राम को जेल दाखिल कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news