बलरामपुर

गांवों में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण, बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत
17-May-2021 9:32 PM
 गांवों में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण, बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 17 मई। पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर- रामानुजगंज रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के मार्गदर्शन में अनुविभाग कुसमी एवं राजपुर के थाना चौकी अंतर्गत ग्रामों में जाकर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी द्वारा लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि वर्तमान में संपूर्ण जिले में लॉकडाउन है, अत: अनावश्यक घर से न निकले एवं यदि आवश्यक कार्य हो तो घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। समय- समय पर हाथ धोते रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करते रहें।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से भी अपील की गई है कि वे इस लॉकडाउन में शासन के निर्देशों का पूर्णत: पालन करें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं यदि घर से बाहर निकलना अनिवार्य हो तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजऱ आदि का प्रयोग सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि, वे अपने अधीनस्थ ग्रामों में भ्रमण करें एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों में आवश्यक जनजागरूकता फैलावें तथा जरूरतमंदों को मास्क एवं सैनिटाइजर आदि का वितरण करें। साथ ही साथ कोरोना वायरस के संबंध में शासन द्वारा जारी की गई निर्देशों का कड़ाई से पालन करावें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news