रायगढ़

चोरी छिपे उद्योगों की ड्यूटी, जिंदल, एनटीपीसी व अन्य कम्पनियों के एचओडी, साईड इचार्ज पर एफआईआर
21-May-2021 4:05 PM
चोरी छिपे उद्योगों की ड्यूटी, जिंदल, एनटीपीसी व अन्य कम्पनियों के एचओडी, साईड इचार्ज पर एफआईआर

कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी कर प्लांट जाने निकले दर्जनों को थाना लाया गया,   
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 21 मई
। प्रतिबंध के बावजूद चोरी छिपे प्लांट की ड्यूटी करने के लिए जाने निकले कर्मियों को थाने लाकर जिंदल, एनटीपीसी व अन्य कम्पनियों के एचओडी, साईड इचार्ज पर एफआईआर कर जुर्माना लगाया व कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। 

 आज सुबह सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर द्वारा हमराह स्टाफ शहर के विभिन्न चौक चौराहों में सघन जांच की गई। इस दौरान बिना मास्क एवं बेवजह घूमने फिरने वालों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई दौरान जिंदल स्टिल एवं पावर लिमिटेड पतरापाली एवं एनटीपीसी लारा एवं अन्य कंपनीयों के कर्मचारी लॉकडाउन दौरान घर से प्लांट ड्यूटी में जाने निकले थे। उन्हें पेट्रोलिंग वाहन में बिठाकर थाने लाया गया। 

इसके पूर्व थाना प्रभारी नागर द्वारा प्लांट प्रबधंको एवं उनके कर्मचारियों को जिला प्रशासन की गाइडलाइन से अवगत कराये थे जिसके अनुसार लाकडाउन अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्लांट के अंदर ही रहने की व्यवस्था की जाये अथवा प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर वाहनों में उनके कर्मचारियों का आवगमन की व्यवस्था की जाये परंतु प्लांट के प्रबंधन द्वारा शासन के नियमों की अवहेलना करते हुये अपने कर्मचारियों को घर से प्लांट आने जाने की सुविधा दी गई। 

मौके पर मिले सभी प्लांटकर्मियों ने इसी तरह की जानकारियों दिये, जिस पर संबंधित कम्पनी जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के डिपार्टमेंट के एचओडी अनिल प्रजापति तथा साईड इंचार्ज विवेक वर्मा,  इनवाईस सेक्सन के इंचार्ज विजय प्रकाश पाठक व एचओडी  सुनिल बहती एवं एनटीपीसी लारा के एचओडी अभिनव दत्ता व के.एन. राव,  इन्ड एनर्जी लिमिटेड कोटमार के एचओडी  जहांगीर आलम तथा अन्य प्लांट के कई एचओडी एवं साईड इचार्ज के विरूद्ध थाना कोतवाली में जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने पर महामारी फैलाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जल्द ही प्लांट के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news