रायगढ़

नाबालिग को काम के बहाने ले गया था असम, दो माह से छिपा रहा था जंगल में, बंदी
22-May-2021 3:57 PM
नाबालिग को काम के बहाने ले गया था असम, दो माह से छिपा रहा था जंगल में, बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 22 मई।
नाबालिग बालक को बोर मशीन में काम करने का नाम लेकर असम ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मानव तस्करी तथा बाल श्रम कानून का उल्लंघन के मामले में जुर्म दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय बालक की मां 3 मार्च को थाना लैलूंगा में ें लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाबालिग बालक को लल्लू गांडा और बनमाली महकुल दोनों निवासी आमापाली लैलूंगा द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने के लिए बालक को सितम्बर 2020 से अपने साथ मार्शल वाहन में बिठाकर ले गए। दोनों गांव आ गए पर बालक नहीं आया। तब उनसे पूछी तो बोले तुम्हारा बेटा असम शहर में गुम गया, हमको कोई पता नहीं है और कहां गया उसे भी नहीं जानते हैं। बालक की मां उनसे बालक को खोजकर लाओ कहकर गुहार लगाती रही पर वे ध्यान नहीं दिए। तब उच्च कार्यालय एवं थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण के आरोपी लल्लू उर्फ लालकुमार चौहान आमापाली को चार दिन पहले गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। दोनों आरोपी रिपोर्ट दिनांक से गिरफ्तारी के भय से फरार थे। आरोपी बनमाली यादव कभी गांव कभी जंगल में अपना लुक छिप कर रह रहा था। कई बार पुलिस उसके गांव में दबिश दी पर आरोपी पकड़ में नहीं आ पा रहा था। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर धुमागुड़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

बालक की मां ने बताया कि बालक का अब तक पता नहीं चला है, आरोपियों पर कार्रवाई का दबाव बनाने के बाद उनके द्वारा बालक की गुम रिपोर्ट असम में दर्ज कराई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news