रायगढ़

शादी घर में भीड़ जुटाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, छानबीन में दुल्हा निकला नाबालिग, रूकवाई शादी
23-May-2021 5:15 PM
शादी घर में भीड़ जुटाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, छानबीन में दुल्हा निकला नाबालिग, रूकवाई शादी

दुल्हे के पिता पर एफआईआर 

रायगढ़, 23 मई। लॉकडाउन के दौरान शादी कार्यक्रम के दौरान भीड़ जुटाने की सूचना मिलने पर समीपस्थ ग्राम पहुंची पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो दुल्हा ही नाबालिग निकला, जिसके बाद पुलिस ने शादी रूकवाते हुए दुल्हे के पिता के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम उर्दना में शादी घर में काफी भीड़ जुटने की सूचना कोतवाली टीआई को मिली। टीआई मनीष नागर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम उर्दना पहुंचे। गांव के कोटवार रतन महंत ने बताया कि गांव का मानसिंग मिंज अपने लडक़े की शादी जिला अंबिकापुर की लडक़ी के साथ तय किया है। शादी में कई गांव से मेहमान आ रहे हैं, पुलिस टीम शादी घर में पहुंची तो घर में आसपास के काफी लोग बगैर मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की परवाह किये मिले। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कोतवाली स्टाफ का बताया कि दुल्हा नाबालिग है। तब स्टाफ द्वारा दुल्हे के परिवारवालों से पूछताछ किया गया तो उसकी उम्र 20 वर्ष पाई गई, जिन्हें 21 वर्ष के पश्चात शादी करने की समझाइश देकर शादी रूकवाया गया।

शादी कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में मानसिंग मिंज से परमीशन कागज दिखाने को कहने पर उसने अनुमति नहीं लेना बताया। कोतवाली पुलिस द्वारा मानसिंग मिंज उर्दना के विरूद्ध धारा 269, 270 भादवि की कार्रवाई की गई है। साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी को निर्धारित उम्र के पूर्व शादी किए जाने की सूचना कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news