रायगढ़

महुआ शराब बेचने के चक्कर में पहुंचा जेल
24-May-2021 12:00 PM
महुआ शराब बेचने के चक्कर में पहुंचा जेल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
खरसिया, 24 मई।
लॉकडाउन के दौरान घर में महुआ शराब का विक्रय करने की सूचना मिलने पर खरसिया चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 21 मई को चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्रीभाठा का अक्षय कुमार बंजारे सोनु पार्षद के मकान में किराए पर रहता है और महुआ शराब की बिक्री घर पर करता है। सूचना पर चौकी प्रभारी ने टीम के साथ दबिश दिये। पुलिस को आता देख घर पास लगी भीड़ इधर-उधर भागने लगी। गवाहों के समक्ष आरोपी अक्षय कुमार को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से जुमला 8 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रू, पालीथीन 40 नग, नगदी रकम 350 रू जब्त किया गया। आरोपी अक्षय कुमार बंजारे शारदा बिहार टीपी नगर मानिकपुर चौकी कोरबा वर्तमान निवासी तुर्रीभाठा खरसिया को उक्त कृत्य पर धारा 34 (2),59 (क) आबकारी एक्ट तथा संक्रमण फैलने की संभावना होने व लाकडाउन आदेश का उल्लंघन किये जाने से धारा 269,270 के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को स्टाफ द्वारा जेल दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news