रायगढ़

विवाह घरों में जाकर खरसिया पुलिस ने दी समझाइश
26-May-2021 5:35 PM
विवाह घरों में जाकर खरसिया पुलिस ने दी समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 मई।
लॉकडाउन के दौरान विवाह घरों में जाकर पुलिस कोरोना नियमों का पालन करने लगातार समझाईश दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू द्वारा थानाक्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर ग्राम कोटवार एवं सरपंचों को शादी के लिए एसडीएम से अनुमति लेकर सीमित लोगों की उपस्थिति में विवाह सम्पन्न कराये जाने निर्देशित किया गया है। साथ ही वे स्टाफ के साथ शादीघरों में जाकर व्यवस्था देख रहे हैं। उनके द्वारा लोगों को प्रशासन के नियमों का पालन करने की हिदायत दिया जा रहा है।

इसी क्रम में उनके द्वारा ग्राम औरदा, सूती और तेलीकोट में शादी घरों को जाकर चेक किया गया। ग्राम औरदा में घनश्याम गबेल तथा ग्राम सूती में रामलाल सिदार उनकी बेटी की शादी हो रही थी। ग्राम तेलीकोट में नरेश महिष और शिवधन यादव के घर विवाह कार्यक्रम था, जहां घरवालों को खरसिया पुलिस द्वारा समझाइश दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news