रायगढ़

झूठी शिकायत का आरोप
26-May-2021 7:30 PM
झूठी शिकायत का आरोप

ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 मई।
ग्राम पंचायत साल्हे के ग्रामीणों ने मंगलवार को सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि गांव के कुछ ग्रामीण झूठी शिकायत कर मानसिक रूप से प्रताडि़त एवं अपमानित कर रहे है। 

आवेदन के माध्यम से बरत राम साहू भरत जाटवार एवं प्रेमकुमार ने बताया कि हमारे खिलाफ गांव के एक ग्रामीण द्वारा एक झूठी शिकायत थाना में किया गया है। जिसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रार्थी पक्ष को प्राप्त हुआ है, जबकि उपरोक्त शिकायत पूर्णत: निराधार हैं। बल्कि कार्तिक सिदार द्वारा जो रकम गांव का था जिसे उधार लिया था। वहीं गांव के पटेल एमन लाल पटेल को गांव के 80 से 90 व्यक्तियों के समक्ष वापस किया है तथा स्टाफ में लिखा-पढ़ी कर गांव वालों को दिया भी है। फिर भी जानबूझकर गांव समाज एवं क्षेत्र में प्राथियों के नाम को बदनाम करने तथा मानसिक क्षति पहुंचाने के नियत से आपस में षडय़ंत्र कर झूठी शिकायत किया गया है। 

ग्रामीणों ने सारंगढ़ पुलिस अनु विभागीय अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है और वही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मांग की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news