रायगढ़

विधायक उत्तरी ने नंदेली शांति बगिया पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
26-May-2021 8:34 PM
 विधायक उत्तरी ने नंदेली शांति बगिया पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 मई। छत्तीसगढ़ अजा.विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े ने मंगलवार नंदेली पहुंच कर शहीद नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल के शहीद स्मारक शांति बगिया में पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।

उल्लेखनीय है कि 8 वर्ष पूर्व आज के ही दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर कायरता पूर्ण हमला कर कांग्रेस नेताओं की  हत्या कर दी थी और कांग्रेस पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेता शहीद हो गए। तब से 25 मई को पूरे प्रदेश में शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आज भी झीरम हमले की याद आती है, तो हम सहम जाते हैं। जिस तरह से कायरतापूर्ण नक्सलियों ने हमारे नेताओं पर हमला किया था, उसके बाद लगातार जांच हुए, लेकिन अब तक दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है। आज हमारे बीच शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल नहीं है, लेकिन उनकी स्मृति सदैव हमारे दिलों में है। उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश वे राजनीति के ऐसे सितारे थे कि दुश्मन भी उन्हें गले लगा लिया करते थे। सबको एक साथ लेकर चलने वाले राजनीति के महान योद्धा की कमी हमें आज भी खलती है, मैं पुन: उन्हें सादर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता गोपाल, महिला सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष मंजुलता आनंद, राकेश रात्रे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news