रायगढ़

सरपंच प्रतिनिधि पर गाली गलौज करने का आरोप
27-May-2021 6:27 PM
सरपंच प्रतिनिधि पर गाली गलौज करने का आरोप
दर्जन भर ग्रामीण पहुंचे अजाक थाना, एफआईआर दर्ज करने की मांग
 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई। कोतरा रोड क्षेत्र स्थित धनागर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ जातिगत गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आज अजाक थाना पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया है कि उनके परिजन जीवन यापन करने के लिए आंध्र प्रदेश गए थे जो रायगढ़ जिला वापस आकर आदिवासी छात्रावास चक्रधर नगर रायगढ़ में क्वॉरेंटाइन अवधि में रह रहे हैं।
 
पुलिस थाने पहुंचे ग्रामीण
क्वॉरेंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को बोला गया कि वे अपने ग्राम पंचायत के सरपंच से एक आवेदन लिखवा कर लाए तभी उनको परिवार वाले उनके घर ले जा सकते हैं। नोडल अधिकारी के बोलने पर परिवार के लोगों द्वारा सरपंच प्रतिनिधि के पास गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है जब वे सरपंच जनप्रतिनिधि के पास गए, तो उन्हें जातिगत गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें भगा दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news