रायगढ़

पुलिस को देख ट्रक छोडक़र भागा पशु तस्कर,43 गायों को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया
29-May-2021 5:53 PM
पुलिस को देख ट्रक छोडक़र भागा पशु तस्कर,43 गायों को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया

सारंगढ़, 29 मई। शुक्रवार को कोसीर थाने की पुलिस ने पशुओं से भरे वाहन को पकड़ा। चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया। जिले में बीते एक माह के भीतर पशु तस्करी का यह चौथा मामला हैं

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का ट्रक में सरसीवा तरफ से मवेशी लोड होकर सारंगढ़ तरफ जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ कार्रवाई करने ग्राम परसदा बड़े रवाना हुए। मुख्य मार्ग पर थोड़ी देर बाद एक ट्रक 12 चक्का सरसींवा की ओर से तेज रफ्तार में आती दिखी जिसे पुलिस स्टाफ हाथ दिखाकर रोकने का इशारा किये पर ट्रक का चालक वाहन न रोक सारंगढ़ की ओर आगे भागने लगा। जिसका कोसीर पुलिस पीछा कर रही थी, ट्रक का चालक पुलिस से बचने गाड़ी इतनी तेज भगा रहा था कि भारतमाता चौक सारंगढ़ के पास लॉकडाउन के दौरान सडक़ पर रखे हुए ड्रम को तोड़ते हुए ट्रक को भगाया। दानसरा बेरियर में भी स्टाफ रोकने का प्रयास किये नहीं रूका और सराईपाली रोड में भागने लगा जिसके बाद ट्रक का चालक मानिकपुर और बटाउपाली के बीच मेन रोड में ट्रक को छोडक़र भाग गया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक क्रमांक सीजी . 14 डी 0531 के डाला में ठंूस-ठूंसकर 44 रास मवेशी को क्रूरतापूर्वक लोड किया गया था।

 जिसमें 01 मवेशी की मृत्यु हो गई थी। शेष 43 रास मवेशी एवं ट्रक को जब्त कर कोसीर पुलिस कब्जे में ली। मवेशियों को केडार के अमलडीह गौशाला में रखवाया गया है। ट्रक के चालक पर थाना प्रभारी द्वारा धारा विरूद्ध 279 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा- 4,5,6,10,11 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। ट्रक के चालक एवं मालिक का पता लगाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news