रायगढ़

लग्जरी कार में ओडिशा से गांजा तस्करी, 2 बंदी
31-May-2021 2:45 PM
लग्जरी कार में ओडिशा से गांजा तस्करी, 2 बंदी

52 किलो गांजा बरामद  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 31 मई।
बिरनीपाली बेरियर के पास ओडिशा से आ रही लग्जरी कार में गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। कार से 52 किलो गांजा बरामद किया गया है।

टीआई डोंगरीपाली जितेन्द्र एसैया को रविवार सुबह मुखबिर से ओडिशा सोहेला से बरमकेला की ओर एक वीआईपी कार में गांजा लेकर दो लोगों के आने की सूचना मिली। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन पर पुलिस टीम कार्रवाई के लिए बिरनीपाली बेरियर के आगे स्टाफ लगाकर रखे तथा बेरियर के कुछ आगे स्वयं नाकेबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन का इंतजार किये। सुबह करीब 9.30 बजे सोहेला से बरमकेला की ओर आ रही डस्टर कार सीजी -10 एनए -9055 को मेन रोड पर रोका गया। टीआई जितेन्द्र एसैया कार में बैठे दो लोगों को कार्रवाई से अवगत कराकर पूछताछ करने पर दोनों नाम पता बताने में टालमटोल कर रहे थे जिसके हावभाव से संदिग्ध लगने पर वाहन की तलाशी ली गई। कार को चेक किये जाने पर कार के डिक्की में 1-1 किलो का 52 पैकेट टेप से लपेटा हुआ गांजा मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन का चालक अपना नाम जगतराम धुरी (31) मंगला धुरीपारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर व बगल सीट में बैठा व्यकित अपना नाम चन्द्र प्रकाश कौशिक उर्फ जुगनू (33) बहतरई थाना सकरी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया। आरोपियों से कुल 52 किलो गांजा कीमती 2,50,000 तथा डस्टर कार कीमती करीब 8,00,000 रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना डोगरीपाली में जुर्म दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news