रायगढ़

फिर पकड़ाया अवैध कबाड़, 7 लाख का 20 टन स्क्रेप जब्त
03-Jun-2021 5:05 PM
फिर पकड़ाया अवैध कबाड़, 7 लाख का 20 टन स्क्रेप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जून।
कल पुलिस ने नंदेली तिराहा के पास नाकेबंदी कर अवैध कबाड़ परिवहन हो रही ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक से जब्त किये गए वाहनों के पाट्र्स, लोहे का चादर, एंगल, पिक आयरन चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर जब्त कर आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार की दोपहर मुखबिर सूचना, थाना प्रभारी कोतरारोड़ चमन सिन्हा के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक डीपी भारद्वाज, हमराह आरक्षक कामता प्रसाद चौहान के साथ नंदेली तिराहा पर कार्रवाई करने नाकेबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए वाहन का इंतजार कर रहे थे। दोपहर करीब 13:50 बजे वाहन ट्रक क्र. एचआर 28- डब्ल्यू 9059 आयी जो पूरा तिरपाल ढकी हुई थी, स्टाफ वाहन को रोकी। ट्रक के चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम जयवीर सिंह मरहाला थाना मोहंदाबाद जिला फारूखाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम जिंदल पार्किंग पतरापाली थाना कोतरारोड का रहने वाला बताया। ट्रक के तिरपाल को हटवाकर चेक करने पर डाला में लोहे का सरिया, लोहे का चादर, एंगल, लोहे का पुराना खिडक़ी छड़, नट बोल्ट,  मोटरसाइकिल पार्ट्स पुराना, साइकिल पार्ट्स पुराना, ट्रक पार्ट्स पुराना, पिक आयरन, लोहे का पुराना सामान जिसका वजन 20 टन 570 किलोग्राम कीमती 7,09,000 का था। 

वाहन का चालक लोहे का पार्ट्स, कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया, जिस पर चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पर ट्रक को कबाड़ समेत जब्त कर आरोपी वाहन चालक पर इस्तगासा धारा 41(1-4) के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news