रायगढ़

बैंक में सेंधमारी का आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार, हथियार के साथ चोरी के सिक्के भी बरामद
04-Jun-2021 4:34 PM
बैंक में सेंधमारी का आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार, हथियार के साथ चोरी के सिक्के भी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  4 जून।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की दीवार में सेंधमारी करके बैंक के सिक्के चुराने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पकड़ा गया आरोपी दुर्ग के सुपेला से दबोचा गया है और उसके पास से पुलिस ने चोरी किये गए सिक्के और वारदात के दौरान ले जाया गया हथियार भी जब्त किया है।

लैलूंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24-25 मई की दरम्यानी रात लैलूंगा पीएनबी बैंक के पीछे दीवार को सेंधमारी कर अज्ञात आरोपी बैंक से सिक्कों की बोरी चुरा ले गया था। घटना की जानकारी मिलने पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए क्षेत्र में मुखबिर लगाया था। घटना की रिपोर्ट 25 मई को शाखा प्रबंधक निर्मल कच्छप द्वारा लैलूंगा थाने में दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे पकड़ाया आरोपी
बैंक में नकबजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ को शीघ्र आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया। साथ ही उनके द्वारा डीएसपी अंजु कुमारी को जांच टीम को सहयोग करने लैलूंगा रवाना किया गया।  विवेचना टीम को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा लगातार दिशा निर्देश दिया जा रहा था, जिनका पालन कर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा लगाए गए मुखबिरों से सम्पर्क कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी ली जा रही थी। इसी बीच उन्हें योगेश प्रधान (220 बेहरापारा लैलूंगा को बैंक के पीछे घटना दिनांक के दरमियानी रात संदिग्ध हालत में देखे जाने की सूचना मिली। संदेही की तस्दीक पर वह घटना के बाद से ही फरार था, लैलूंगा पुलिस को संदेही योगेश प्रधान पर संदेह और बढ़ा। 

संदेही के मोबाइल कॉल डिटेल आदि की जानकारी साइबर सेल से निकालने तथा गवाहों द्वारा 24-25 मई को बैंक के पीछे योगेश प्रधान को देखना बताया जिसके बाद आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर डीएसपी अंजू कुमारी की अगवाई में सहायक उपनिरीक्षक जीपी बंजारे, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, आरक्षक जोन प्रकाश एक्का, मयाराम राठिया, महिला आरक्षक सुनीता लकरा की टीम भिलाई जवाहर नगर सुपेला रवाना हुई। जहां लगातार दो दिनों तक आरोपी के लोकेशन पर दबिश दिया गया, अन्तत: घटना का मास्टरमाइंड योगेश प्रधान पुलिस के हाथ आया जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया, कड़ी पूछताछ पर आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है और बताया कि चोरी के बाद सिक्कों को छिपाकर सुपेला चला गया था जहां रोजी मजदूरी का काम करने लगा।

आरोपी योगेश प्रधान का रायगढ़ के लैलूंगा, चक्रधरनगर क्षेत्र एवं पत्थलगांव के गाला क्षेत्र के नकबजनों से मेल मिलाप हैं किन्तु आरोपी द्वारा अकेले ही घटना को अंजाम देना बताया है। आरोपी के मेमोरंडम पर टाई रॉड, आरी पत्ती, चाकू, वायर काटने का कटर, हथौड़ा, बेधना, पान्हा, फाइलर रेती वगैरह चोरी में इस्तेमाल किए गए तीन थैले जिसमें 2500- 2500 कुल 7,500 बरामद किया गया है। आरोपी को दोपहर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news